Meta के अंडर आने वाली मैसेजिंग एप WhatsApp ने दिसम्बर, 2023 मे फिरसे 69 लाख से ज्यादा अकाउंट पर बैन लगा दिया है। WhatsApp ने नए IT Rules 2021 के तेहत ये कार्यवाही की है। वॉट्सऐप ने 1 से 31 दिसम्बर 2023 के बीच 69,34,000 अकाउंट पर बैन लगा दिया है। नवम्बर महीने मे भी वॉट्सऐप ने 71 लाख से ज्यादा अकाउंट को बैन किया था।
वॉट्सऐप ने अपनी मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट में कहा कि लोगो के रिपोर्ट करने से पहले ही उन्होने अपनेआप चेक करके 16,58,000 अकाउंट पर पेरमानेंट बैन लगा दिया था। दिसम्बर महीने मे कुल 16,366 रिपोर्ट वॉट्सऐप को मिली थी, उनमे से 13 अकाउंट पर कार्यवाही की गई।
यूजर-सेफ़्टी रिपोर्ट मे कार्यवाही का मिला विवरण
अकाउंट्स एक्शनड (Accounts Actioned) उन सभी रिपॉर्ट्स को दर्शाता है जिन पर वॉट्सऐप ने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की और कार्रवाई करने का मतलब है किसी अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाना है या परिणामस्वरूप पहले से प्रतिबंधित अकाउंट्स को बहाल करना। वॉट्सऐप के मुताबिक, ”इस यूजर-सेफ्टी रिपोर्ट में प्राप्त यूजर्स की शिकायतों और वॉट्सऐप द्वारा की गई कार्रवाई के साथ-साथ हमारे प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग से निपटने के लिए वॉट्सऐप की अपनी कार्रवाइयों का विवरण शामिल है।”
यूजर्स द्वारा की गई अपील पर गौर करेगा GAC
करोड़ो भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स को सशक्त बनाने के उद्देश्य से, केंद्र सरकार ने हाल ही में ग्रीवांस अपीलेट कमेटी (GAC) का गठन किया है जो कंटेंट और अन्य मुद्दों के संबंध में यूजर्स की चिंताओ को देखती है। नवगठित पैनल, बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों पर लगाम लगाने के लिए और देश के डिजिटल कानूनों को ओर अधिक महबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के फैसलों के खिलाफ यूजर्स द्वारा की गई अपील पर गौर करेगा।
good post done by you. keep it up