Vivo X100 Pro इस दिन दस्तक देगा, फीचर्स की लिस्ट देखकर चोंक जाओंगे

Vivo X100 Pro, 14 दिसम्बर से बिकना शुरू हो जाएगा। इसकी प्री-बूकिंग 24 नवम्बर से चल रही है। इसी चलते इस फोन की सभी स्पेक्स का पता चल चुका है, जिनहे हम बताने वाले है। और इसकी अनुमानित कीमत कितनी होने वाली है, ये भी हम इस आर्टिक्ल मे बताएँगे।

Vivo X100 Pro Specifications

BrandVivo
ModelX100 Pro
Release date24th November 2023
Launched in India15 December, 2023
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)164.1 x 75.3 x 8.9
Weight (g)225
IP ratingIP68
Battery capacity (mAh)5400
Fast charging100W
ColoursBlack, White, Blue, Orange

Display

Vivo X100 Pro मे 6.78″ की LTPO डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होने वाला है। डिस्प्ले का रेजोलुसन 1260×2800 पिक्सेल होने वाला है। डिस्प्ले का ऐस्पेक्ट रेसों 20:9 होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Refresh Rate120 Hz
Screen size (inches)6.78
TouchscreenYes
Resolution1260×2800 pixels
Aspect ratio20:9

Processor

vivo x100

Vivo X100 Pro मे आपको MediaTek Dimensity 9300 प्रॉसेसर के साथ Vivo V3 चिप देखने को मिलेगी। यह एक Octa-core (1×3.25 GHz Cortex-X4 & 3×2.85 GHz Cortex-X4 & 4×2.0 GHz Cortex-A720) प्रॉसेसर है।

ProcessorMediaTek Dimensity 9300
GPUImmortalis-G720 MC12
RAMUp to 16GB
Internal storageUp to 1TB

Battery

इसमे 5400mAh की Li-ion बैटरी मिलने वाली है, जोकि 100W तक की चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यह फोन 50W की वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करेगा।

Camera

vivo x100

Vivo X100 Pro मे रियर मे आपको ट्रिपल कैमरा सेटप देखने को मिलता है- 50MP + 64MP + 50MP और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह 8K तक की विडियो रिकॉर्डिंग करने मे सक्षम होगा।

Rear camera50-megapixel + 50-megapixel + 50-megapixel
No. of Rear Cameras3
Front camera32-megapixel
No. of Front Cameras1

Storage

यह फोन मल्टिपल स्टोरेज वेरियंट मे देखने को मिलेगा – 256GB + 12GB RAM, 256GB + 16GB RAM, 512GB + 16GB RAM, 1TB + 16GB RAM. इसमे UFS 4.0 स्टोरेज टाइप देखने को मिलने वाला है।

Sensors

In-Display Fingerprint SensorYes, Under Display
Compass/ MagnetometerYes
Proximity sensorYes
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes
GyroscopeYes

Software

X100 Pro मे Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 देखने को मिल सकता है।

Rivals

Vivo X100 Pro का सामना मुख्यत: iQOO 12 से होने वाला है।

Vivo X100 Pro Expected Price

X100 Pro की भारतीय बाजार मे अनुमानित कीमत ₹70,000/- के करीब होने वाली है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *