बिना Internet सारा काम करेंगे A.।.⚡Top Upcoming Smartphone Trends In 2024

Top Upcoming Smartphone Trends In 2024: दोस्तो अगर आप एक नया फोन अभी लेने की सोच रहे है, तो मै कहूँगा थोड़ा रुक जाइए, क्योंकि 2024 मे आने वाले फोनो मे आपको बहुत मेजर बदलाव देखने को मिलने वाले है। मुख्यत: 9 से 10 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आइये इसके बारे मे डीटेल मे बात करते है।

top upcoming smartphone trends 2024

Top Upcoming Smartphone Trends In 2024

End of Megapixel War

2023 मे भी कंपनीज लोगो को 64MP, 108MP, 200MP के नाम पर बेवकूफ़ बनाती रही है लेकिन 2024 मे आपको ज्यादा MegaPixel के नाम पर पागल बनाने के बजाए ज्यादा Functional Camera Setup की और स्मार्टफोन कंपनीज ध्यान देंगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now

ये कॉम्पटिशन खत्म हो जाएगा कि हम इतने प्राइस मे इतने Megapixel का कैमरा दे रहे है, इसके बजाए कम Megapixel मे अधिक Quality 2024 मे देखने को मिलेंगी। यहाँ तक कि 20K मे भी Functional Camera setup आ जाएगा।

Galaxy S24 Ultra

जानकारी के लिए बता दूँ कि Functional Camera Setup का मतलब है Main camera के साथ साथ Periscope/Telephoto Lens और Ultra-Wide Sensor जो कि अभी आपको Flagship Phones मे देखने को मिलते है वही 2024 मे आपको 20K to 30K के प्राइस सेगमेंट मे देखने को मिल जाएंगे।

Ray Tracing in Mobile Games

2024 मे आने वाले Flagship phones मे Ray Tracing का सपोर्ट भी देखने को मिलने वाला है। हालांकि अभी भी Iphones मे ये मिलता है लेकिन ज़्यादातर Android Flagship Phones मे Ray Tracing का सपोर्ट नहीं मिलता है।

एक बात ये भी है कि अभी तक ऐसे Titles भी नहीं आए है जो Ray-Tracing सपोर्ट करते हो। 2024 मे निश्चित तोर पर हमे Titles और Hardware दोनों मे Ray-Tracing का सपोर्ट मिलने वाला है।

upcoming smartphone trends

2024 के Mid तक आने वाले ज़्यादातर Flagship Phones मे Snapdragon 8 Gen 3 SoC देखने को मिलेगा। यह Ray-Tracing को भी सपोर्ट करता है, और यह 4nm फेब्रीकेशन पर होने वाला है। 2024 के End मे हमे Snapdragon 8 Gen 4 देखने को मिलेगा और यह 3nm फेब्रीकेशन पर होगा।

On-Device AI

अभी तक अगर आपने Chat-GPT, Google Gemini जैसे AI को यूज किया होगा तो आपको AI की ताकत का अंदाजा तो लग ही गया होगा, और 2024 मे आपको फोन के UI मे ही AI देखने को मिलेगा। इससे कई तरह के काम आप बिना इंटरनेट ही कर पाएंगे।

on-device ai

AI के कई सारे फीचर्स जैसे की Photo मे से Object हटाना, बैक्ग्राउण्ड बदलना, यहाँ तक की विडियो मे से भी Object हटाने का ऑप्शन भी कुछ फोन मे मिलेगा। फोन के UI मे हर तरफ आपको AI मिलने वाला है। कैमरा मे AI फीचर्स मिलेंगे, Performance Tuning आप AI की मदद से आप कर पाएंगे।

जैसे कई फोन मे आपको Dedicated Image Processing Chip मिलते है वैसे ही आपको 2024 मे Dedicated AI chips भी देखने को मिलेंगी।

Display

1 साल पहले 1200, 1300 nits की पीक-ब्राइटनेस ही हमे मिलती थी लेकिन 2023 मे ही आपको कई फोन मे 4000 nits पीक-ब्राइटनेस देखने को मिली है जैसे Redmi K70 Pro.

तो इस ट्रेंड के हिसाब से आपको कम से कम 5000 nits की पीक-ब्राइटनेस वाले फोन देखने को मिलेंगे, और फोन Energy-efficient रहे इसीलिए LTPO panel देखने को मिलेंगे अधिकतर फोन मे। 20K के प्राइस सेगमेंट मे ही LTPO पैनल आ जाएंगे।

iphone 16

10K प्राइस सेगमेंट मे अभी आपको max-to-max 90Hz रिफ्रेश रेट के डिस्प्ले मिलते है, लेकिन 2024 मे 120Hz रिफ्रेश रेट वाले पैनल आपको मिलने वाले है।

20K प्राइस-सेगमेंट मे आपको 10-Bit डिस्प्ले के साथ Dolby Vision का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा, और Flagships मे 12-Bit कॉमन हो जाएंगे।

Battery

2024 मे आपको बैटरी का साइज़ स्टैंडर्ड नहीं मिलेगा जैसे4500mAh, 5000mAh बल्कि रेंडम नंबर मे ये साइज़ मिलेगा जैसे 5025mAh, 4650mAh. ये कोई फीचर तो नहीं है लेकिन ऐसा होगा इसीलिए मैंने आपको बताया।

बात करे अगर चार्जिंग की तो Mid-Range मे भी 100W चार्जिंग कॉमन हो जाएगा। 50W, 66W आपको 10K सेगमेंट मे ही मिल जाएगा। बैटरी साइज़ ज्यादा होने के बावजूद भी फोन का वजन कम ही रहेगा।

Connectivity

5G फोन लॉन्च होंगे। मिड-रेंज मे ही आपको Wi-Fi 6/6E मिल जाएंगे और Flagships मे Wi-Fi 7 मिलेगा। BT 5.3 नॉर्मल हो जाएगा और BT 5.4 Flagships मे आएगा। और Flagships मे आपको Satellite Connectivity भी देखने को मिलेगी।

Form Factor

2024 मे Flip और Foldable फोन का ट्रेंड आने वाला है। 2024 मे 40K सेगमेंट मे आपको Flipable phones मिल जाएंगे और 60K सेगमेंट मे काफी Foldable Phones आएंगे।

flipable and foldable phones

Software Updates

2024 मे आपको 10K सेगमेंट मे भी 3 साल के OS Upgrade और 5 साल के Security Updates मिलने लगेंगे और Mid-Range मे 5 साल के OS Upgrade और 7 साल के Security Updates मिलेंगे।

Flagships मे 7 साल के OS Upgrades और 10 साल के Security Updates मिलने वाले है। इसलिए Second-Hand मार्केट मे भी फोन अच्छे-खासे बेचे जाएंगे।

os upgrades

Pricing

2024 मे फोन ज्यादा Value-for-money होंगे जैसे की Snapdragon 8 gen 2 के फोन आपको 40K सेगमेंट के अंदर मिल जाएंगे।

2023 मे ही iPhone के 15 लाख+ यूनिट बेचे गए है, क्योंकि इनके पुराने मॉडल बहुत ही अच्छी वैल्यू प्रोवाइड करते है। और 2024 मे ये सेम ट्रेंड फॉलो होने वाला है, मतलब कि iPhone 15 आपको 50K सेगमेंट मे मिल जाएगा। और ये प्राइस इसीलिए भी कम होने वाला है क्योंकि अब iPhones की मैनुफेक्चुरिंग इंडिया मे चालू हो गयी है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *