Samsung ने फैसला किया है कि वह अब 2024 का और इंतजार नहीं करने वाला। Samsung दिसम्बर मे ही अपने 3 नए स्मार्टफोन मार्केट मे लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये फोन होने वाले है Samsung Galaxy A15, Galaxy A15 5G and Galaxy A25 5G.
Galaxy A15 और Galaxy A15 5G मे सिर्फ चिपसेट का फर्क होने वाला है, एक 4G चिपसेट के साथ आएगा और एक 5G. Galaxy A25 5G के अंदर अधिक पावरफल कैमरा और प्रॉसेसर देखने को मिलेगा।
तीनों ही फोन के अंदर 6.5″ की सुपर-ऐमोलेड डिस्प्ले मिलने वाली है। इनमे हमे U-Notch कैमरा कटआउट देखने को मिलेगा। A15 सिरीज़ मे 90Hz का रिफ्रेश रेट और 800nits की ब्राइटनेस मिलेगी, वहीं A25 5G मे 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1000nits की ब्राइटनेस मिलेगी।
फ्रंट मे तीनों ही फोन 13MP का सेलफ़ी कैमरा फीचर करने वाले है। इन फोन के अंदर हमे Samsung का नया Key Island डिज़ाइन देखने को मिलेगा। इस डिज़ाइन मे आपको वॉल्यूम और पावर की के चारो साइड का स्थान थोड़ा गोलाकार शेप मे मिलेगा।
Specs
Galaxy A15 के अंदर Mediatek Helio G99 और 5G वेरिएंट मे Dimensity 6100+ चिपसेट मिलेगा। दोनों ही मोडेल दो स्टोरेज ऑप्शन मे अवेलेबल होंगे – 6+128GB और 8+256GB.
Galaxy A15 के दोनों मॉडल्स मे 50MP का मेन कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मेक्रो कैमरा मिलेगा। वहीं Galaxy A25 मे 50MP का OIS के साथ मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मेक्रो कैमरा।
ये तीनों ही फोन OneUI 6 के साथ मिलेंगे, जो कि Android 14 पर आधारित है। ये तीनों ही फोन 5000mAh कि बैटरी के साथ देखने को मिलेंगे और 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेंगे।
चार कलर-ऑप्शन मिलेंगे – Yellow, Fantasy Blue, Optimistic Blue and Black. ये फोन Vietnam मे 16 दिसम्बर से बिकने के लिए तैयार है। और हम ये उम्मीद कर सकते है कि ये तीनों फोन हमे आगामी सप्ताहों मे भारत मे भी देखने को मिलेंगे।