एक और धमाकेदार फोन होगा December मे लॉन्च: Samsung Galaxy A25 5G; Specifications

दिसम्बर महीने मे कई फोन लॉन्च होने वाले है, जैसे Realme C67 5G, Vivo X100 Pro आदि, तो इसी कतार मे Samsung Galaxy A25 5G भी दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह मे लॉन्च हो सकता है, इसकी ओफिसियल कन्फ़र्मेसन तो अभी तक नहीं आई है, लेकिन फिर भी पुराने ट्रेंड के हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि इस फोन कि स्पेक्स क्या रहने वाली है?

Samsung Galaxy A25 5G Specifications

Display

Samsung Galaxy A25 5G मे आपको 6.44″ की FHD+ Super – Amoled डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। डिस्प्ले का रेजोलुसन 1080 x 2340 पिक्सेल हो सकता है। डिस्प्ले की पिक्सेल डैन्सिटि 396ppi होगी। डिस्प्ले का ऐस्पेक्ट रेसों 19.5:9 होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now

Processor

Samsung Galaxy A25 5G के अंदर Exynos 1280 प्रॉसेसर देखने को मिल सकता है। यह एक 5nm पर आधारित 64-bit प्रॉसेसर है। यह एक Octa-core (2×2.2 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) प्रॉसेसर है। इसमे Mali-G68 GPU देखने के लिए मिल सकता है।

Design

samsung galaxy a25 5g

डिज़ाइन मे ये फोन भी दूसरे A सिरीज़ के फोन जैसा ही दिखने वाला है, डिज़ाइन मे ऐसा कुछ खास फर्क नहीं होने वाला है।

Storage

Samsung Galaxy A25 5G मे दो स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकते है- 6+128GB और 8+256GB. इसमे UFS3.0 स्टोरेज टाइप देखने को मिल सकती है।

Camera

इसमे रियर मे ट्रिपल कैमरा सेटप देखने को मिलने वाला है, 50MP+8MP+2MP. इसमे OIS भी देखने को मिल सकता है। 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

Samsung Galaxy A25 5g

Battery

इसमे 5000mAh की Li-Po बैटरी देखने को मिलने वाली है। जो कि 25W की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Software

Samsung Galaxy A25 5G मे Android 14 पर आधारित One-UI 6 देखने को मिल सकता है।

Security features

इसमे आपको साइड-माउंटेड फिंगेरप्रिंट स्कैनर के साथ फ़ेस अनलॉक भी देखने को मिल सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *