हाल ही मे Redmi 13C 5G वेरियंट भारत मे लॉन्च हुआ है, और इसी को टक्कर देने Realme का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है जिसका नाम है Realme C67 5G. इसकी ओफिसियल लॉन्च डेट भी सामने आ चुकी है। Realme C67 5G ओफिसियली 14 दिसम्बर, 2023 को लॉन्च होने जा रहा है। आइये अब देखते है कि इसमे क्या स्पेक्स आने की उम्मीद है?
Realme C67 5G Specifications
क्योंकि यह अभी तक कहीं भी लॉन्च नहीं हुआ है, तो इसकी बिलकुल सटीक स्पेक्स अभी नहीं मालूम है, लेकिन जिसकी अधिक उम्मीद है, वो हम बता रहे है।
Display
Realme C67 5G के अंदर 6.72″ की HD+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। और यह एक पंच-होल डिस्प्ले होने वाली है।
Design
यह फोन काफी हद तक Realme 11X 5G की तरह दिखने मे लगता है। Realme C67 5G मे आपको 2 कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है- Green और Black. इस फोन के डाइमेनशन 165.7 x 76 x 7.9 mm हो सकते है। इस फोन का कुल वजन लगभग 190gm के करीब होगा।
Processor
Realme C67 5G मे आपको Mediatek Dimensity 6100+ प्रॉसेसर देखने को मिल सकता है, जो की एक 6nm पर आधारित प्रॉसेसर है। यह एक ओक्टा-कोर (2×2.2 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) प्रॉसेसर है। इसके साथ इसमे आपको Mali-G57 MC2 GPU देखने को मिल सकता है।
Storage
इसके अंदर दो स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकते है। 6GB+128GB और 8GB+256GB. इसमे UFS2.2 की स्टोरेज टाइप देखने को मिल सकती है।
Camera
C67 5G मे रियर मे डूअल केमरा सेटप देखने को मिलने वाला है, 50MP+2MP, और फ्रंट मे आपको 8MP का सेलफ़ी कमेरा देखने को मिलने वाला है।
Battery
Realme C67 5G मे 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है, जोकि 33W की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह कन्फ़र्म है। यह फोन आधा घंटे मे 50% तक चार्ज हो जाएगा। इसमे USB Type-C चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलने वाला है।
Software
Realme C67 5G मे Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 मिलने वाला है।
Security
Realme C67 5G मे आपको साइड – माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलने वाला है, और फ़ेस अनलॉक भी देखने को मिलेगा।