10 हजार से कम मे लॉन्च हुआ धांसू 5G फोन, मिलेगा Dimensity 6100+ के साथ 8GB RAM; Poco M6 5G

Poco M6 5G आज (22/12/2023) ओफ़िशियली इंडिया मे लॉन्च हो चुका है। आइये जानते है इसकी Full Specs और Price. शुरू करते है इसकी Pricing के साथ

poco m6 5g specifications

Poco M6 5G Price

Poco M6 5G के तीन वेरिएंट आते है – पहला 4GB + 128GB – इसकी कीमत ₹9,499 रखी गई है। दूसरा 6GB + 128GB – इसकी कीमत ₹11,499 रखी गई है और तीसरा और आखिरी वेरिएंट 8GB + 256GB – इसकी कीमत ₹12,499 रखी गई है। और ये प्राइस बैंक ऑफर यूज करने के बाद का है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now

Poco M6 5G Specifications

Design

Poco M6 5G दो कलर मे आता है – Orion Blue & Galactic Black. पोकों ने इस फोन के डिज़ाइन को Premium Sky Dance Design कहा है। सिम्पल टर्म्स मे बताऊँ तो इसमे आपको बैक मे काफी शाइनी डिज़ाइन मिलता है और जब इस पर लाइट पढ़ती है तो काफी कलर्फुल रिफ्लैक्शन देखने को मिलता है।

poco m6 5g specificatons

Display

Poco M6 5G मे 6.74″ की HD+ IPS डिस्प्ले मिलती है। इसका रेजोलुशन 1600×720 पिक्सेल का है। कैमरा के कट-आउट का डिज़ाइन U शेप मे दिया गया है। यह मैक्स 90Hz का रिफ्रेश रेट और 180Hz का टच-सैंपलिंग रेट प्रोवाइड करती है।

और सबसे खास बात इसमे आपको वाइडवाइन एल 1 का सपोर्ट भी मिलता है। डिस्प्ले की पीक-ब्राइटनेस 600nits है। और इस फोन मे TUVRheinland के 2 सर्टिफिकेशन मिलते है – फ्लिक्कर-फ्री और ब्लू-लाइट।

poco m6 5g specifications

Processor

सामन्यात: इस सेगमेंट मे अगर आप 5G फोन लेते हो तो आपको परफॉर्मेंस कम मिलती है। लेकिन ये फोन 10K सेगमेंट के अंदर ऐसा पहला फोन है जो 5G भी है और साथ मे AnTuTu Benchmark मे 4,20,000 स्कोर भी करता है।

इतना AnTuTu स्कोर आपको 15K सेगमेंट वाले फोन मे मिलता है। इसमे Mediatek Dimensity 6100+ मिलता है, जो कि एक ओक्टा-कोर प्रॉसेसर है। यह 6nm पर आधारित एक SoC है।

यह भी देखे – Lava Storm 5G हुआ धान्सू प्रॉसेसर के साथ लॉन्च, मचा रहा है तबाही

Camera

Poco M6 5G मे 50MP का AI डुयल-कैमरा सेटप देखने को मिलता है। इससे आप मैक्स 1080P रेजोल्यूशन मे 30fps पर विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो। फ्रंट मे 5MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। रियर मे फ्लैश और फ्रंट मे स्क्रीन-फ्लैश मिलता भी दिया गया है।

poco m6 5g specifications

RAM & Storage

Poco M6 5G मे तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलते है – 4GB + 128GB | 6GB + 128GB | 8GB + 256GB

इसमे UFS 2.2 स्टोरेज टाइप मिलती है। LPDDR4X रैम टाइप मिलती है। इसमे आपको एक्स्टेंडेड रैम का फीचर भी मिलता है।

मतलब अगर आपने 4GB रैम वाला वेरिएंट लिया तो उसमे आप 4GB स्टोरेज को वर्चुअल रैम भी बना सकते हो, तो इस तरह कुल रैम हो गयी 8GB. इसी तरह ऊपर के वेरिएंट मे भी फ़िज़िकल रैम जितनी वर्चुअल रैम आप बना सकते हो।

Battery

Poco M6 5G के अंदर 5,000mAh की एक बड़ी बैटरी मिलती है। यह वैसे तो 18W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है, लेकिन बॉक्स के अंदर आपको 10W का ही चार्जर मिलता है। टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है।

Others

  • इसमे आपको साइड-फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलता है।
  • जाईरोस्कोप इसमे नहीं मिलता है।
  • इसमे MIUI 14 मिलता है, जो कि Android 13 पर बेस्ड है।
  • 2 साल के मेजर अपडेट और 3 साल के सेक्युर्टी अपडेट इसमे आपको मिलेंगे।
  • 7 5G बैंड अभी इंडिया मे है, इसमे आपको सातो मिलते है।
  • WiFi 5 और Bluetooth 5.3 मिलता है।
  • इसका कुल वजन 196gm है।
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

2 Comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *