Redmi K70 Pro चीन मे लॉन्च हो चुका है, लेकिन भारत मे इसका नाम बदलकर लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है। POCO F6 Pro के नाम से इसे लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है। चूंकि यह चीन मे लॉन्च हो चुका है, तो इसकी स्पेसिफिकेशन्स पता लग चुकी है।
POCO F6 Pro Specifications
Display
Poco F6 Pro मे 6.67″ का 2K रेजोलुशन वाला ऐमोलेड डिस्प्ले मिलने वाला है। इसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट और 4000 nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलने वाला है। इसमे Dolby Vision और HDR 10+ का सपोर्ट भी मिलेगा।
Processor
Poco F6 Pro के अंदर Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट देखने को मिलने वाला है। यह एक 4nm पर आधारित Octa-Core प्रॉसेसर है।
इसमे आपको 1 प्राइम कोर, 5 परफॉर्मेंस कोर और 2 एफीश्यंसी कोर मिलते है।
Other Phones with Same Processor
Samsung Galaxy S24 Ultra: Flagship King Specs Revealed
OnePlus 12 – Confirmed Specifications & Price
RAM & Storage
इस फोन मे आपको 24GB तक का LPDDR5X RAM देखने को मिलेगा, जिसकी स्पीड 4800mhz है। इसकी इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो इसमे आपको 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इसमे UFS 4.0 स्टोरेज टाइप देखने को मिलेगा।
Camera
Poco F6 Pro मे आपको 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा देखने को मिलेगा। यह अधिकतम 8K @ 24fps तक की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसके मेन कैमरा मे OIS भी देखने को मिलेगा।
इसमे 2x ऑप्टिकल ज़ूम देखने को मिलेगा। फ्रंट मे 16MP का कैमरा मिलेगा जो 1080P @ 60fps तक की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकेगा।
Speakers, Connectivity & Sensors
इसमे स्टीरियो स्पीकर का सेटप मिलेगा, जो Dolby Atmos को भी सपोर्ट करेगा।
यह एक Dual-5G फोन होगा। इसमे wifi-7 का सपोर्ट मिलेगा। Bluetooth v5.4 मिलने की उम्मीद है और इसमे In-Display फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा। IR Blaster भी मिलेगा।
Poco F6 Pro Price In India
Poco F6 Pro की India के अंदर अनुमानित कीमत 40 से 45 हजार रूपए होने वाली है।