OnePlus 12 – Confirmed Specifications & Price

OnePlus 12, OnePlus 11 का सक्सेसर होने वाला है। इसमे आपको कई फ़र्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स भी मिलने वाले है, जिनके बारे मे हमने आगे विस्तार से बताया है। इस फोन की दिसम्बर माह मे लॉंच होने वाले फोन मे गिनती होगी। पहले देखते है कि यह भारत मे कब लॉंच होगा और इसकी कीमत क्या रहेगी।

OnePlus 12 Price

OnePlus 12, OnePlus 11 का सक्सेसर होने वाला है और इसमे कई सारे नए फीचर्स भी आने वाले है, जैसे की 4500 nits का अल्ट्रा ब्राइट LTPO डिस्प्ले, तो इन कारणो की वजह से इसकी कीमत OnePlus 11 से ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा सकता है। तो इसीलिए, भारत मे इसकी अनुमानित कीमत 65000 रूपये के करीब होने वाली है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now

OnePlus 12 Launch Date

oneplus 12

जैसा की OnePlus एक चाइनिज कंपनी है, तो यह फोन ग्लोबली लॉंच होने से पहले चाइना मे लॉंच होगा। और चाइना मे OnePlus 12 ओफिशियली 5 दिसम्बर, 2023 को लॉंच होने जा रहा है, तो इससे यह उम्मीद की जा सकती है की इसके चाइना मे लॉंच के 3 से 4 हफ्ते बाद यह फोन ग्लोबली भी लॉंच हो जाएगा तो इससे साफ है कि भारत मे भी यह दिसम्बर के अंत तक या जनवरी 2024 के शुरुआती दिनो मे लॉंच होने वाला है। अब चलिये देखते है इस फोन के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स।

OnePlus 12 Specifications

oneplus 12
PROCESSORSNAPDRAGON 8 GEN 3
DISPLAY6.82″ LTPO PANEL
REFRESH RATE144HZ
RAMUPTO 24GB
STORAGEUPTO 1TB
CAMERATRIPLE CAMERA
Telephoto Lens – SONY LYT808 (64MP)
Ultrawide Lens – Sony IMX581 (48MP)
REAR CAMERA64MP + 48MP + 48MP
FRONT CAMERA32MP
BATTERY5400mAh
CHARGING100W

Processor

OnePlus 12 मे आपको Snapdragon 8 Gen 3 SoC देखने को मिलता है। यह एक 4nm पर आधारित SoC है। इस SoC मे आपको Qualcomm Kryo प्रॉसेसर और Qualcomm Adreno GPU देखने को मिलता है। यह एक octa-core प्रॉसेसर है। इस प्रॉसेसर मे आपको 1 प्राइम कोर, 5 परफॉर्मेंस कोर और 2 एफीश्यंसी कोर देखने को मिलते है। यह प्रॉसेसर AV1 कोडेक को सपोर्ट करता है। अधिक जानकारी के लिए {Processor Specifications} को देखे।

Display

OnePlus 12 के अंदर आपको एक शानदार 6.82″ का LTPO पेनल देखने को मिलता है। इसका रिफ्रेश राते 144Hz है। इस डिस्प्ले की पीक – ब्राइटनेस 4500nits होगी, जो की एक फ़र्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर है। यह एक QHD+ डिस्प्ले होने वाली है। इस डिस्प्ले मे आपको HDR10+ और डॉल्बी वीजन का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

RAM & Storage

OnePlus 12 के अंदर आपको 24GB तक LPDDR5x RAM देखने को मिलेगी, जिसकी स्पीड 4800mhz है। इसकी इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो इसमे आपको 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकते है। इसमे UFS 4.0 स्टोरेज टाइप देखने को मिलेगा

Camera

oneplus 12

OnePlus 12 मे आपको प्रो – ग्रेड कैमरा सेटप देखने के लिए मिलता है। रियर मे आपको ट्रिपल कैमरा सेटप मिलेगा। अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के लिए Sony IMX581 (48MP) सेन्सर का यूज किया गया है और टेलेफोटो लेंस के लिए SONY LYT808 (64MP) सेन्सर का इस्तेमाल किया गया है, इस लेंस मे 3x ऑप्टिकल ज़ूम मिलता है। वाइड – एंगल लेंस के लिए इसमे एक 48MP का ही सेन्सर यूज किया गया है, जिसके सेन्सर की जानकारी इसके चाइना लॉंच के बाद ही पता चलेगी।

फ्रंट कैमरा के लिए इसमे आपको एक 32MP का सेन्सर मिलता है, इसके सेन्सर की जानकारी भी चाइना लॉंच के बाद पता लगेगी।

Battery & Charging

OnePlus 12 मे आपको 5400mah की Li-Po बैटरी मिलती है, जो 100W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 50W की वायर्लेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, और यह भी एक फ़र्स्ट – इन – सेगमेंट फीचर है।

Software Information

OnePlus 12 मे आपको ColorOS 14 देखने को मिल सकता है, जो की Android v14 पर आधारित होगा।

Other Highlights

  • यह एक 5G फोन होगा।
  • इसमे Wifi 7 का सपोर्ट मिलेगा।
  • इसमे Bluetooth v5.4 देखने को मिलेगा।
  • यह एक वॉटरप्रूफ फोन होगा।
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *