19 आकाश-गंगाओ को नासा ने किया कैमरे मे कैद, जेम्‍स वेब टेलीस्‍कोप का कमाल

जेम्स वेब टेलिस्कोप ने हाल ही मे बाहरी-अन्तरिक्ष की तस्वीर हुयी है। इसने हमारी आकाश-गंगा के आस पास की स्पाइरल आकाशगंगाओ को कैप्चर किया है।

outer space images

अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा से आने आने वाली अन्तरिक्ष की तस्वीरों को देखने के लिए लोग हमेशा उत्साहित रहते है। नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप जब से अन्तरिक्ष मे सेटप हुया है, तब से ही वो हमे अन्तरिक्ष के वो भाग जिन्हे एक इंसान देखने की सोच भी नहीं सकता था, उनसे अवगत करा रहा है। नासा ने 2021 मे जेम्स वेब टेलीस्कोप को अन्तरिक्ष मे लॉन्च किया था और जुलाई, 2022 से वह अपना काम कर रहा है। यह अन्तरिक्ष मे 30 साल से मोजूद हबल टेलीस्कोप को रिप्लेस करेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now

नासा ने सोमवार को इन तस्‍वीरों को रिलीज किया। अमेरिका के बाल्टीमोर में स्पेस टेलीस्कोप साइंस इंस्टीट्यूट में वैज्ञानिक ‘जेनिस ली’ ने एक बयान में कहा है कि जेम्‍स वेब टेलीस्कोप की नई तस्वीरे एकदम शानदार हैं और यह उन खोजकर्ताओ के लिए भी हैरान करने वाली हैं, जिन्‍होंने वर्षो तक इन आकाशगंगाओं को पढ़ा है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जेम्‍स वेब टेलीस्कोप पर लगे मिड-इन्फ्रारेड इंस्ट्रूमेंट (MIRI) ने इन तस्‍वीरों को तैयार किया। MIRI ने कुछ ऐसे तारों की भी तस्वीरे ली है, जो अभी डेवलप हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि कैमरे में कैद हुई सबसे नजदीकी आकाश-गंगा भी धरती से 1.5 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है। सबसे दूर कैप्‍चर हुई आकाशगंगा पृथ्‍वी से 6 करोड़ प्रकाश वर्ष की दूरी पर है। 

aakashganga
Source – Gadgets360

जेम्‍स वेब टेलीस्कोप ने कुल 19 स्‍पाइरल आकाश-गंगाओं की तस्वीरे खींची है। तस्वीरों से पता चला है कि आकाश-गंगाएं अंदर से बाहर की ओर बढ़ती हैं। इसका अर्थ है कि किस भी तारे का निर्माण आकाश-गंगा के केंद्र में शुरू होता है और फिर यह बाहर की ओर फैलता है। इसका अर्थ है कि जो तारा जितना आकाशगंगा के केंद्र में होता है, वह उतना ही नया और युवा होता है। 

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *