Signs that tell phone is hacked
ज़िंदगी जैसे-जैसे डिजिटल हो रही है, बिल्कुल वैसे ही हैकिंंग भी बढ़ती जा रही है। आजकल, हेकर्स इतने एडवांस हो चुके है, की वे यूजर को पता लगे बिना ही फोन हेक कर लेते है। ये लोग बिना सोचे समझे पीड़ितो का शोषण करने मे कोई भी कसर नहीं छोड़ते है। लेकिन अच्छी बात यह है कि गूगल ने खुद इनसे बचने और अगर आपका फोन हेक हो भी गया है, तो उसे कैसे ठीक करे ये भी बताया है।
हेकर्स का मुख्य उद्देश्य फोन को हेक करके फोन मे से बैंकिंग जानकारी चुराना या किसी खास कम को अंजाम देना होता है। हेकर्स आपके फोन को हेक करने के लिए किसी तरीके से आपके फोन मे मालवेयर दाल देते है। और यह यह आपको कहीं शो भी नहीं होगा। लेकिन गूगल ने एंडरोइड पर इन मालवेयर को हटाने ओर इनसे बचने के तरीके दिये हुये है। लेकिन उससे पहले देखते है वो संकेत जिनसे आपको पता लगेगा कि आपका फोन हेक हो रखा है या नहीं।
How to know if my phone is hacked?
1. अगर आपके फोन मे से गूगल अपने आप ही आपके गूगल अकाउंट को साइन आउट कर दे तो यह एक बड़ा संकेत है, कि आपके फोन मे कोई मालवेयर या वाइरस है।
2. अगर आपका फोन अचानक से स्लो चलने लगा है, या फिर आपको लगता है कि फोन कि बैटरी पहले से जल्दी डाउन हो जा रही है, तो यह भी एक संकेत है कि आपके फोन मे बैकग्राउंड मे कोई वाइरस काम रहा है, जिससे आपका फोन काफी स्लो चल रहा है, और बैटरी भी जल्दी डिस्चार्ज हो रही है।
3. अगर आप के फोन मे आपको लगे कि अचानक से स्टोरेज ज्यादा भर गई है, जबकि आपने अपने फोन मे कुछ इन्स्टाल नहीं किया, तो यह भी एक संकेत है, कि आपके फोन मे कोई मालवेयर है जो आपका डाटा लीक कर रहा है, इसीलिए आपकी स्टोरेज भर रही है।
4. अगर आपको लगे कि आपके फोन मे अधिक इंटरनेट यूज होने लगा है, तो यह भी एक बड़ा संकेत है कि आपके फोन मे कोई वाइरस है हो इंटरनेट के थ्रू हीकर तक आपकी जानकारी पहुंचा रहा है, और इसीलिए नेट ज्यादा यूज हो रहा है।
5. अगर आपका ब्राउज़र आपको अलग – अलग वैबसाइट के ऊपर रिडाइरैक्ट करने लगे तो यह भी एक संकेत है कि हेकर के पास आपके फोन का कंट्रोल आ चुका है।
6. अगर आपके फोन मे अचानक से कुछ अलग पॉप-अप आने लगे है, जबकि आपने कुछ एक्सट्रा इन्स्टाल नहीं किया तो यह भी एक बड़ा संकेत है कि आपका फोन हेक हो चुका है।
7. अगर आपके दोस्तो या रिश्तेदारों को आपकी तरफ से मैसेज पहुँचने लगे जो कि आपने नहीं भेजे है, तो पक्का आपका फोन हेक हो चुका है, और हेकर आपके दोस्तो और रिश्तेदारों को अपना निशाना बना रहा है, ताकि वो उनसे आपके नाम पर पैसे निकलवा सके, या फिर किसी खास काम को अंजाम दे सके।
अगर आपको इनमे से कोई संकेत मिलता है और आप कन्फ़र्म हो जाते हो कि आपके फोन मे वाइरस है तो इन तरीको से आप उस वाइरस या फिर मालवेयर को हटा सकते हो।
Best Ways to Remove Viruses & Malware
अपने फोन मे से वाइरस को हटाने का सबसे बेहतर और कामयाब तरीका ये है कि आप अपने फोन को Factory Reset कर दे, इससे वे सभी फ़ाइल और मालवेयर जो हैकर ने आपसे हाइड करके आपके फोन मे दल राखी है, वो सब डिलीट हो जाएंगी। जब आप अपने फोन को Factory Reset कर दे उसके बाद आपको चाहिए कि आप अपने गूगल अकाउंट मे से सभी third-party sites को हटा दे, जिनको आपने पहले पर्मिशन दे रखी थी। इसके बाद आप फिर से अपने फोन को Factory Reset कर दे और फिर से अपने अकाउंट को लोग-इन करे। अब आपके फोन मे कोई भी वाइरस या मालवेयर नहीं है। लेकिन अब आपको कुछ Precaution लेने होंगे, ताकि भविष्य मे आपका फोन हेक न हो।
How to be Safe from Hackers?
- अपने फोन मे प्ले स्टोर मे Play Protect को ऑन रखे। इसे ऑन करने के लिए प्ले स्टोर मे जाए, अपने प्रोफ़ाइल के आइकन पर टैप करे, फिर Play Protect पर टैप करे, फिर Settings के आइकन पर टैप करे, फिर Scan apps with Play Protect को ऑन कर दे। इससे आपकी सभी एप्स। फिर एक स्टेप बेक आए और scan पर टेप करे। गूगल आपकी सभी एप्स को स्कैन करके आपको रिजल्ट्स शो कर देगा। और अगर कोई हार्मफूल एप मिलता है, तो उसे हटाने का ऑप्शन भी देता है।
- गूगल प्ले स्टोर के अलावा किसी भी unknown सोर्स से एप इन्स्टाल न करे।
- किसी भी unknown लिंक पर क्लिक न करे।
- कोई unknown वैबसाइट अगर आपसे कोई पर्मिशन मांगे तो उसे ब्लॉक कर दे।
- अपने फोन को latest version मे अप्डटेड रखे।
- किसी भी वैबसाइट पर अपने मेन गूगल अकाउंट से लॉगिन करने से बचे। इससे हेकर्स को आपके ईमेल आईडी पता करने मे आसानी होती है।