Ramlala Pran Pratishtha Time: अयोध्या ही नहीं पूरे देश मे हर्षोल्लास का माहौल है। पूरा भारत जय श्री राम के उद्धघोष से गूंज रहा है। पूरे देश मे मंदिरो को भव्य तरीके से सजाया गया है और साथ ही मंदिरो मे विशेष पूजन का आयोजन किया गया है। प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 7 दिन पूर्व से अनुष्ठान किए जा रहे है।
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी। ज्योतिषों की माने तो इस दिन अति दुर्लभ मुहुर्रत का निर्माण हो रहा है। 22 जनवरी को ब्रह्म योग, इन्द्र योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। ज्योतिषों के अनुसार 22 जनवरी को 12 बजकर 11 मिनट से लेकर 12 बजकर 54 मिनट तक अभिजीत मुहुर्रत है।
Ramlala Pran Pratishtha Time
शास्त्रो मे बताया गया है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अभिजीत मुहुर्रत मे मध्याहन के समय भगवान श्रीराम का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था।
ज्योतिषों की माने तो पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को अभिजीत मुहुर्रत मे मध्याहन के समय भगवान रामलला की प्रतिमा मे प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है और अभिजीत मुहुर्रत मे केवल 84 सेकंड तक ही मध्याहन का समय है। इस 84 सेकंड के समय मे ही प्रभु राम-लला की प्रतिमा मे प्राण-प्रतिष्ठा कल होगी।
22 जनवरी को दोपहर ठीक 12 बजकर 29 मिनट, 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट, 32 सेकंड के बीच ही राम-लला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। विद्वानो और ज्योतिषों ने इस 84 सेकंड के मुहुर्रत को संजीवनी मुहुर्रत कहा है। इस मुहुर्रत मे सभी दोष उत्पन्न करने वाली शक्तियाँ ब्रह्मांड मे नहीं होंगी और राम-लला की प्रतिमा मे प्राण-प्रतिष्ठा मे कोई दोष उत्पन नहीं होगा।
वहीं दूसरी और अयोध्या को 2000 क्विंटल फूलो से सजाया जा रहा है। यह बहुत ही भव्य दृश्य होगा जब राम-लला अयोध्या मे पधारेंगे।
इसे भी देखे – पाकिस्तान से आया राम-लला के लिए जल, कल इससे होगा अभिषेक