Ramlala Pran Pratishtha in Hindi; आज नए राम मंदिर आएंगी राम-लला समेत चारो भाइयो की मूर्तियाँ

Ramlala Pran Pratishtha in Hindi: 16 जनवरी से चल रहे रामलला प्राण प्रतिस्था अनुष्ठान का आज छठा दिन है। कल यानि 22 जनवरी को दोपहर के समय प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, इसीलिए प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या की सीमाओं को सील कर दिया गया है, और 23 जनवरी तक केवल प्राण-प्रतिष्ठा मे आमंत्रित मेहमानो को ही पास दिखाने के बाद एंट्री मिलेगी।

Ramlala Pran Pratishtha in Hindi
Ramlala Pran Pratishtha in Hindi

Ramlala Pran Pratishtha Highlights

प्राण-प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ही राम मंदिर आएंगे और वे वहाँ 4 घंटे के लिए रुकेंगे। पहले उनके 21 जनवरी को आने की बाते चल रही थी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now

आज भगवान रामलला का मध्याधिवास किया जाएगा और शाम के समय शैय्याधिवास समेत 12 निवास कराये जाएंगे।

आज शाम को भगवान राम-लला की पुरानी प्रतिमा को राम मंदिर ले जाया जाएगा। राम-लला के साथ उनके तीनों भाई, हनुमान और शालिग्राम को भी रहेंगे।

यह भी देखे – पाकिस्तान से आया राम-लला के लिए जल; देखे पूरी खबर

वहीं दूसरी और अयोध्या को अभी से 200 टन फूलो से सजाया जा रहा है और आज शाम को आरती होने के बाद अनुष्ठान भी पूरे हो जाएंगे और फिर कल प्राण-प्रतिष्ठा भव्य तरीके से होगी।

Ramlala Pran Pratishtha in Hindi
Ramlala Pran Pratishtha Decoration in Hindi

कल 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से विभिन्न राज्यो से आए कलाकार 50 से ज्यादा वाधयंत्रों के साथ मधुर धव्नि बजाएँगे। ये प्रोग्राम 2 घंटे के लिए चलेगा।

यह भी देखे – राम-लला की नई मूर्ति मे है इतनी सारी विशेषताएँ, जाने विस्तार से

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *