Ramlala Pran Pratishtha in Hindi: 16 जनवरी से चल रहे रामलला प्राण प्रतिस्था अनुष्ठान का आज छठा दिन है। कल यानि 22 जनवरी को दोपहर के समय प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, इसीलिए प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या की सीमाओं को सील कर दिया गया है, और 23 जनवरी तक केवल प्राण-प्रतिष्ठा मे आमंत्रित मेहमानो को ही पास दिखाने के बाद एंट्री मिलेगी।
Ramlala Pran Pratishtha Highlights
प्राण-प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ही राम मंदिर आएंगे और वे वहाँ 4 घंटे के लिए रुकेंगे। पहले उनके 21 जनवरी को आने की बाते चल रही थी।
आज भगवान रामलला का मध्याधिवास किया जाएगा और शाम के समय शैय्याधिवास समेत 12 निवास कराये जाएंगे।
आज शाम को भगवान राम-लला की पुरानी प्रतिमा को राम मंदिर ले जाया जाएगा। राम-लला के साथ उनके तीनों भाई, हनुमान और शालिग्राम को भी रहेंगे।
यह भी देखे – पाकिस्तान से आया राम-लला के लिए जल; देखे पूरी खबर
वहीं दूसरी और अयोध्या को अभी से 200 टन फूलो से सजाया जा रहा है और आज शाम को आरती होने के बाद अनुष्ठान भी पूरे हो जाएंगे और फिर कल प्राण-प्रतिष्ठा भव्य तरीके से होगी।
कल 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से विभिन्न राज्यो से आए कलाकार 50 से ज्यादा वाधयंत्रों के साथ मधुर धव्नि बजाएँगे। ये प्रोग्राम 2 घंटे के लिए चलेगा।
यह भी देखे – राम-लला की नई मूर्ति मे है इतनी सारी विशेषताएँ, जाने विस्तार से