अब रामलला के दर्शन होंगे जल्दी, प्रशासन और ट्रस्ट ने उठाया बड़ा कदम, जाने नए नियम

अयोध्या राम मंदिर मे राम-लला के प्रतिष्ठापित होने के बाद अगले ही दिन 23 जनवरी को लगभग 5 लाख लोग प्रबु राम-लला के दर्शन के लिए आ गए थे, लेकिन भक्तो की इतनी अधिक संख्या होने के कारण राम-भक्तो को प्रभु राम-लला के दर्शन करने मे बहुत अधिक समय इंतजार करना पड़ रहा था।

ram mandir new rules

इसी समस्या को दूर करने के लिए 23 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम-जन्मभूमि मे कैम्प करते हुये कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर दर्शन और पूजन कराने के लिए एक प्लान तैयार किया। राम मंदिर ट्रस्ट और योगी सरकार ने मिलकर दर्शन मार्ग पर एक फास्ट-ट्रैक लाइन बनाई है। लेकिन इस लाइन मे लगने के लिए कुछ नियमो का पालन आपको करना पड़ेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now

इन वस्तुओ पर लगा प्रतिबंध

अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया है कि राम-लला के दर्शन जल्दी करने के लिए एक फास्ट-ट्रैक लाइन बनाई गयी है, जिसमे बिना जूता-चप्पल और बिना किसी समान के साथ आने वाले भक्तो को एंट्री मिलेगी, और दर्शन करने मे लगभग आधा घंटा कम लगेगा। इस फास्ट-ट्रैक लाइन से आप चेकिंग पॉइंट से होते हुये सीधे राम जन्मभूमि परिसर मे जा सकेंगे। अब नए नियमो के अनुसार राम-लला के दर्शन करने के लिए समान के साथ-साथ कुछ अन्य-चीजे जैसे फोन, घड़ी, इलेक्ट्रोनिक समान, बीड़ी, गुटका, पान, तंबाकू और दवाई इत्यादि पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इन सामानो के कारण ही लोगो को इन्हे पहले जमा करने के लिए लाइन मे लगना पड़ता था और फिर वो दर्शन करने वाली लाइन मे लगते थे। लेकिन अब अगर आप ये समान पहले ही कहीं रखकर आते हो तो आप सीधे फास्ट-ट्रैक लाइन मे लगकर अपना और अधिक समय बचा सकते हो। फास्ट-ट्रैक लाइन के द्वारा लोगो का समय तो बच ही रहा है साथ मे दर्शन और पूजन भी आसानी से हो रहे है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *