गर्भ-ग्रह से राम-लला की मूर्ति की नई तस्वीरे आई सामने; Ram Mandir News

राम मंदिर मे 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण-प्रतिस्था अनुस्थान का आज (19 जनवरी) चौथा दिन है। 22 जनवरी को राम-लला की प्राण प्रतिस्था की जाएगी। कल गुरुवार (18 जनवरी) को राम-लला की नई मूर्ति को गर्भ-गृह मे बने आसन पर रख दिया गया है।

rama lalla idol
Ram Lalla Idol

राम-लला की मूर्ति को विधि-विधान से आसन पर रखने मे 4 घंटे का समय लगा है। अब मूर्ति को गंध-वास के लिए सुगंधित जल मे रखा जाएगा, उसके बाद अनाज मे, उसके बाद फल मे और फिर घी मे रखा जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now

आज राम-लला को वैदिक मंत्रो के साथ औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास कराया गया है। उसके बाद आरणी-मंथन से कुंड मे अग्नि प्रकट की गई। श्रीरामलला कल (20 जनवरी) वास्तु-शांति के बाद सिंहासन पर विराजेंगे।

वहीं जगद्गुरू रामभद्राचार्य जी ने कहा है कि राम मंदिर मे गर्भ-गृह मे नई मूर्ति की प्राण-प्रतिस्था मे कोई भी दिक्कत नहीं है। और आज शाम 7 बजे से अस्थाई रूप से राम मंदिर मे दर्शन बंद किए जाएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *