अयोध्या के राम मंदिर मे विराजमान होने वाली राम-लला की मूर्ति की कुछ तस्वीरे सामने आई है, जिससे इस प्रतिमा की कुछ विशेषताओ का पता चल रहा है। आइये जानते है क्या-क्या विशेषताएँ है राम-लला की नई प्रतिमा मे।
Ram Lala Murti Photo
राम-मंदिर मे राम-लला की नई मूर्ति विराजमान हो चुकी है और 22 जनवरी को उसमे प्राण-प्रतिस्था की जाएगी। नीचे नई मूर्ति की फोटो दी गई है।
हालांकि यह फोटो मूर्ति के मंदिर मे आने से पहले की है, और अभी राम-लला की आँखों पर पट्टी बांध रखी है। जोकि प्राण-प्रतिस्था के वक़्त हटेंगी। राम-लला मूर्ति मे बेहद सोम्य मुद्रा मे खड़े है आइये जानते है राम-लला की नई प्रतिमा की विशेषताएँ और क्या है इसमे खास?
Ram Lala Murti Features
राम-लला की नई मूर्ति अपनेआप मे कई विशेषताओ को धारण किए हुये है। आइये विस्तार से देखते है।
राम-लला की मूर्ति की क्या है विशेषता?
प्रभु राम की बाल रूप की मनोहर प्रतिमा को मंदिर के गर्भगृह मे स्थापित कर दिया गया है और अभी उनकी आँख पर पट्टी बंधी है, जो कि 22 जनवरी को प्राण-प्रतिस्था के वक़्त खुलेंगी। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मूर्ति से पट्टी हटकर विधिवत ढंग से प्राण प्रतिस्था करेंगे।
तस्वीर मे राम-लला मस्तक पर तिलक और हाथ मे धनुष और बाण धारण किए बेहद सोम्य मुद्रा मे खड़े है। यह भी बता दे कि राम-लला की फ़ाइनल की गई मूर्ति को मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है। मूर्ति को कृष्ण शैली मे बनाया गया है। इसमे श्याम शिला का उपयोग किया गया है।
मूर्ति मे प्रभु राम की 5 वर्ष की अवस्था दर्शाई गई है। प्रतिमा मे राम-लला के अंगूठे से लेकर सिर तक की ऊंचाई 51 इंच है। मूर्ति का वजन करीब 200 किलोग्राम है। मूर्ति की कुल चौड़ाई 3 फीट है।
मूर्ति के पीछे प्रभु का आभामंडल बनाया गया है। और आभामंडल मे भगवान विष्णु के 10 अवतारो की भी छोटी-छोटी मूर्ति बनाई गई है।
आभामंडल मे गणेश जी, चक्र, ॐ, स्वस्तिक चिन्ह, गदा, शंक भी बनाए गए है। आभामंडल मे नीचे की तरफ एक तरफ हनुमान जी और दूसरी तरफ गरुड जी की भी मूर्ति बनाई गई है।
Jai Shree Ram