जनकपुरधाम मे 11 किस्मों के अनाज से बनाई सीता राम की 121 फीट लंबी कलाकृति

Lord Sita Ram Painting: विवाह-पंचमी के दिन नेपाल के जनकपुरधाम मे 11 किस्मों के अनाज से सीता – राम भगवान की 121 फीट लंबी और 91 फीट चौड़ी कलाकृति का निर्माण किया गया है। इसे मध्य-प्रदेश के हरदा जिले से आए सतीश गुर्जर ने 8 सदस्यो की टीम के साथ बनाया है।

lord sita ram painting

दर्शन को पहुँच रहे श्रद्धालु: विवाहोत्सव मे सम्मिलित होने के लिए पहुंचे श्रद्धालु कलाकृति का दर्शन कर रहे है। विवाहोत्सव के लिए जनकपुरधाम के जानकी मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। कलाकृति निर्माण समिति के संयोजक जितेंद्र कुमार महासेठ ने बताया कि निर्माण, सजावट व अन्य व्यवस्था मे करीब 13 लाख, 50 हजार भारतीय रुपये खर्च हुए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now

कलाकृति स्थल पर लाइट, टैंट, बांस बाउंडरी और साउंड का इंतजाम किया गया है। फिलहाल वहाँ मंगल गीत बजाए जा रहे है। जनकपुरधाम उद्योग वाणिज्य संघ की ओर से 11 हजार, 11 स्क्वायर फीट जमीन पर मैट बिछाकर कलाकृति बनाई गई है।

इसे बनाने मे 25 क्विटंल चावल, 6 क्विंटल गेहूँ, 6 क्विंटल सोयाबीन, 18 क्विंटल चना, 18 क्विंटल काला उड़द, 4 क्विंटल चना दाल, 4 क्विंटल तुअर दल, 4 क्विंटल मसूर दाल, 3 क्विंटल मक्का, 2 क्विंटल मूँगफली, एवं 12 क्विंटल मूंग का उपयोग किया गया है।

विवाह पंचमी समाप्त होने के बाद इसमे जो अनाज मिक्स हो गया है वो गौशाला मे और बाकी का सुरक्शित अनाज वृद्धा व बाल आश्रम मे भेज दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *