राम मंदिर मे दान गिनते-गिनते थक गए 14 कर्मचारी, हो रही रुपयो की बारिश

अयोध्या के राम मंदिर मे राम-लला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से लगातार धन-वर्षा हो रही है। भक्त दिल खोलकर वहाँ चढ़ावा चढ़ा रहे है। राम-मंदिर मे 4 बड़ी-बड़ी दान पेटियाँ जगह-जगह पर रखी गयी है और इन्हे दिन मे 2 बार खाली करना पड़ता है, इतना अधिक चढ़ावा मंदिर मे आ रहा है।

ram mandir donation

दरअसल 22 जनवरी को प्रबु राम-लला की मंदिर मे प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी, और अभी प्राण-प्रतिष्ठा हुये 12 दिन बीत चुके है। इन 12 दिनो मे राम-मंदिर मे राम-लला को इतना अधिक चढ़ावा चड़ाया गया कि आप सुनकर चोंक जाएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now

दरअसल राम-मंदिर मे 4 बड़े आकार की दान-पेटी लगा रखी है और इनमे इतना अधिक दान आ रहा है कि दिन मे 2 बार इन्हे खाली करना पड़ता है। आइये जानते है कि किस दिन कितना दान आया?

रामभक्त दिल खोल कर दे रहे दान

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राम-लला के गर्भगृह से पहले दर्शन पथ पर 4 दान-पेटी रखी गई है, जिनमे मंदिर मे आने वाले राम-भक्त चढ़ावा चढ़ा रहे है।

ram mandir

राम-भक्तो के दान चड़ाने से दान-पेटियाँ आधे दिन मे ही पूरी ऊपर तक भर जाती है और फिर उन्हे ले जाकर खाली किया जाता है फिर पुन: दर्शन पथ पर लगाया जाता है। दिन मे कम से कम 2 बार दान-पेटियाँ खाली करनी पड़ती है।

ये भी देखे – अब रामलला के दर्शन होंगे जल्दी, प्रशासन और ट्रस्ट ने उठाया बड़ा कदम, जाने नए नियम

दान का हिसाब

राम भक्त, राम मंदिर मे दिल खोल के चढ़ावा चढ़ा रहे है। राम मंदिर मे ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों तरीके से दान दिया जा रहा है। 23 जनवरी को राम-लला दर्शन के पहले दिन ही 2 करोड़ 90 लाख दान दिया गया। 24 जनवरी को 2 करोड़ 43 लाख, 25 जनवरी को 8 लाख 50 हजार, 26 जनवरी को 1 करोड़ 15 लाख रुपए दान दिया गया है।

राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार 1 फ़रवरी तक 25 लाख लोग राम-लला के दर्शन कर चुके है और 8 करोड़ से अधिक रुपए का दान दे चुके है, इसके अलावा 3.5 करोड़ का दान ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त हुया है। लगभग 12 करोड़ के आस पास अभी तक दान दिया जा चुका है।

कैसे गिना जाता है दान का पैसा?

दरअसल इतने अधिक दान को गिनने के लिए 14 कर्मचारी कार्यरत है, जिनमे से 11 बैंक कर्मचारी और 3 राम मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी है। ये 14 कर्मचारी अलग-अलग काउंटर पर मोजूद रहते है और आए हुये चढ़ावे का हिसाब रखते है। ये सभी कर्मचारी मिलकर दान मे आया पैसा गिनते है और रोज शाम को राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय मे दान का पैसा जमा कर देते है। ये सभी काम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मे होता है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *