अयोध्या के राम मंदिर मे राम-भक्तो की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है। लगभग 2 लाख लोग रोजाना प्रभु राम-लला के दर्शन कर रहे है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लेकर अब तक 15 लाख से ज्यादा लोग राम-लला के दर्शन कर चुके है। राम मंदिर के ट्रस्ट ने श्रद्धालुओ की बढ़ती हुई संख्या को देखकर दर्शन करने का समय बढ़ा दिया है।
कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार और डीएम नितीश कुमार ने शनिवार को राम मंदिर का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने बताया कि लगभग दो से ढाई लाख लोग राम-मंदिर मे राम-लला के दर्शन करने रोज आ रहे है। पहले भीड़ एक दम से मंदिर मे जा रही थी, लेकिन अब इसको व्यवस्थित किया गया है, अब लोग समूह बनाकर अंदर जा रहे है, और राम-लला के दर्शन कर रहे है।
इसी बीच मंदिर मे रिकॉर्ड-ब्रेकिंग चढ़ावा भी चढ़ाया जा रहा है। राम भक्त, राम मंदिर मे दिल खोल के चढ़ावा चढ़ा रहे है। राम मंदिर मे ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों तरीके से दान दिया जा रहा है। 23 जनवरी को राम-लला दर्शन के पहले दिन ही 2 करोड़ 90 लाख दान दिया गया। 24 जनवरी को 2 करोड़ 43 लाख, 25 जनवरी को 8 लाख 50 हजार, 26 जनवरी को 1 करोड़ 15 लाख रुपए दान दिया गया है।