UPI हुआ फ्रांस मे लॉन्च, एफिल टावर से हुई शुरुआत, UPI Launched in France

UPI Launched in France: हमारे देश भारत मे UPI बहुत अधिक प्रचलित है, हर-दुकान से लेकर रेहड़ी लगाने वाले से लेकर बड़े-बड़े मॉल मे आप UPI पेमेंट कर सकते हो। लेकिन ये भारत मे ही प्रचलित है, बाकी देश अभी तक इससे दूर थे। लेकिन अभी हाल-ही मे 2 फ़रवरी को UPI को फ़्रांस मे भी लॉन्च किया गया है।

upi launch in france

Eiffel Tower से शुरुआत हुई

NPCI ने फ़्रांस की फ़ाइनेंस कंपनी Lyra के साथ मिलकर फ़्रांस मे UPI को लॉन्च किया है। इसकी तैयारी 2 साल से फ़्रांस मे चल रही थी, जिसके बदोलत अब फ़्रांस के ऐफ़िल टावर से UPI की शुरुआत फ़्रांस मे हुई है। अब अगर आपको ऐफ़िल टावर की टिकिट बूक करनी है तो आप अपने फोन से किसी भी UPI ऐप से इंडियन करेंसी ‘रुपेय’ मे पेमेंट कर सकते हो।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now

इन देशो मे भी चलता है UPI

आज के समय मे पूरी दुनिया चाहती है कि वे भी UPI का यूज कर सके, कुछ देशो मे UPI पहले से ही चल रहा है, और कुछ देशो मे इसे लेकर अभी भी कार्य चल रहा है। ये रहे उन देशो के नाम जहां आप यूपीआई पेमेंट कर सकते है –

  • फ्रांस
  • भूटान
  • ऑस्ट्रेलिया
  • ओमान
  • सिंगापुर
  • यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom)
  • हांगकांग
  • संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)

इन सभी देशो मे आप अपने इंडियन बैंक अकाउंट से यूपीआई के द्वारा पेमेंट कर सकते है।

इन देशो मे चल रहा है काम

इस समय NPCI दूसरे देशो मे भी UPI को लॉन्च करने हेतु वहाँ की फ़ाइनेंस कंपनी के साथ मिलकर काम कर रही है। भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका मे भी NPCI यूपीआई लॉन्च करने हेतु कार्यरत है और भारत के अच्छे मित्र रूस के साथ भी NPCI समझोते को लेकर बात कर रहा है।

आने वाले समय मे श्री लंका और रूस मे भी आप यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *