नेक्सोन ने पछाड़ी क्रेटा, बन गई दूसरी सबसे पसंदीदा SUV, देखती रह गई वेन्यू

2023 मे टाटा मोटर्स की नेक्सोन ने हुंडई की क्रेटा को पछाड़कर एसयूवी सेगमेंट की बिक्री मे दूसरा स्थान प्राप्त किया है। टाटा मोटर्स की दूसरी गाड़ी ‘पंच’ ने भी चौथा स्थान प्राप्त किया।

SUV sales report 2023
SUV Sales Report

SUVs Sales in 2023

Brezza बनी नंबर 1

साल 2023 मे एसयूवी सेगमेंट मे सबसे अधिक खरीदे जाने वाली गाड़ी है ब्रेजा। पूरे साल मे ब्रेजा के 1,70,588 यूनिट्स बेचे गए है और रोड पर आपको एसयूवी सेगमेंट मे सबसे अधिक ब्रेजा ही देखने को मिलती है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now

Trending News – फैमली की चिंता करने वाले WagonR छोडकर खरीद रहे है ये कार, बढ़िया माइलेज और स्पेस भी ज्यादा

brezza facelift

अगर बात करे इसके एक्स-शोरूम प्राइस की तो ब्रेजा के बेस मोडेल की कीमत है 8 लाख 29 हजार रुपए, वहीं इसका टॉप मोडेल की कीमत है 14 लाख 14 हजार रुपेय। ब्रेजा मे CNG का ऑप्शन भी देखने को मिलता है।

Nexon और Creta टॉप 3 मे

ब्रेजा के बाद दूसरे स्थान पर आती है टाटा नेक्सोन। 2023 मे नेक्सोन की 1,70,311 यूनिट्स बेचे गए है, जो कि ब्रेजा से सिर्फ 277 यूनिट्स कम है। टाटा की इस ग्रोथ को देखकर लगता है कि 2024 मे टाटा ही टॉप करने वाली है।

nexon creta

नेक्सोन के बाद तीसरे नंबर पर रही है हुंडई क्रेटा। 2023 मे क्रेटा के 1,57,311 यूनिट्स बेचे गए, जो कि नेक्सोन से 13 हजार यूनिट्स कम है।

Punch ने भी पछाडी Venue

Creta के बाद चौथे स्थान पर रही Tata Punch, साल 2023 मे इसकी 1,50,182 यूनिट्स बेची गई है। जो कि क्रेटा से 7 हजार यूनिट्स कम है।

punch venue

पंच के बाद पांचवे स्थान पर रही हुंडई वेन्यू। इसकी कुल 1,29,278 यूनिट्स साल 2023 मे बेकि गई।

टॉप-10 मे Scorpio, Grand Vitara और Seltos

छटे स्थान पर रही महिंद्रा की स्कॉर्पियो, जिसे 1,21,420 लोगो ने साल 2023 के अंदर खरीदा। स्कॉर्पियो के बाद सातवें स्थान पर रही मारुति की ग्रांड विटारा, 2023 के अंदर इसकी 1,13,387 यूनिट्स बेची गई।

scorpio seltos

आठवे स्थान पर रही किआ की सेल्टोस, इसे 1,04,891 लोगो ने पिछले साल खरीदा। नौवे स्थान पर रही मारुति सुज़ुकी फ़्रोंक्स, इसकी 94,393 यूनिट्स बिकी और दसवे स्थान पर रही कीआ सोनेट, जिसे 79,776 ग्राहको ने 2023 के अंदर खरीदा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *