Jeep दे रही है 11.85 लाख की छूट, केवल सीमित समय तक, देखे पूरी जानकारी

Jeep एक अमेरीकन कार मैनुफेक्चरिंग कंपनी है, जो भारत मे भी अपनी गाडियाँ बेचती है। Jeep वर्तमान मे 4 गाडियाँ भारत मे बेच रहा है – Jeep Compass, Jeep Meridian, Jeep Wrangler और Jeep Grand Cheroke. साल के खत्म होते-होते कंपनी अपनी इन गाड़ियो पर बहुत भरी-भरकम छूट लेके आई है। हालांकि, Jeep Wrangler पर कोई छूट कंपनी नहीं दे रही है। बाकी 3 गाड़ियो पर कंपनी छूट दे रही है, चलिये एक-एक करके बताते है, कि किस गाड़ी पर आपको कितनी छूट मिल रही है?

Note – ध्यान रखे कि Jeep ये छूट सिर्फ 31 दिसम्बर तक दे रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now

Jeep Discount List

Jeep Compass

Offer TypeDiscount Amount
Consumer BenefitsUp to ₹1,50,000/-
Exchange BonusUp to ₹25,000/-
Corporate BonusUp to ₹15,000/-
Special OffersUp to ₹15,000/-
Jeep Compass Max. Discount
jeep compass

Jeep Compass Specifications

Jeep Compass मे एक 2.0 लीटर का डीजल इंजिन आता है। यह 172 bhp की अधिकतम पावर और 350 nm का अधिकतम टोर्क पैदा करता है। Jeep Compass मे 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते है, 6 स्पीड मेनूअल ट्रांसमिशन और 9 स्पीड टोर्क कन्वर्टर।

जीप कम्पास 20.49 लाख रुपए से 26.49 लाख एक्स-शोरूम तक जाती है।

जीप कंपास मे आपको 10.1″ की टचस्क्रीन, 10.25″ डिजिटल इन्स्ट्रुमेंट क्लस्टर, वायर्लेस चार्जिंग, दुअल पेन सुनरूफ़, 8-वे एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, 6 एयरबेग, दुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीटस, LED रिफलेक्टर हैडलैम्पस, कनैक्टेड कार टेक्नालजी और 360° कैमरा जैसे फीचर्स मिलते है।

Jeep Meridian

Offer TypeDiscount Amount
Consumer BenefitsUp to ₹4,00,000/-
Exchange BonusUp to ₹25,000/-
Corporate BonusUp to ₹30,000/-
Special OffersUp to ₹30,000/-
Jeep Meridian Max. Discount
jeep meridian discount

Jeep Meridian Specifications

Jeep Meridian मे एक 2.0 लीटर का डीजल इंजिन आता है। यह 172 bhp की अधिकतम पावर और 350 nm का अधिकतम टोर्क पैदा करता है। Jeep Meridian मे एक ही ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है, 9 स्पीड टोर्क कन्वर्टर।

जीप मेरिडियन 33.4 लाख रुपए से 36.77 लाख एक्स-शोरूम तक जाती है। इसमे जीप कम्पास वाला इंजिन ही आता है।

जीप कम्पास और जीप मेरिडियन मे मुख्यत: सीट का ही फर्क है, जीप कम्पास 5 सीटर है और जीप मेरिडियन 7 सीटर है। जीप कम्पास के सभी फीचर्स जीप मेरिडियन के अंदर भी आते है, जैसे कि – वायर्लेस चार्जिंग, दुअल पेन सुनरूफ़, 8-वे एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, 6 एयरबेग, दुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीटस, LED रिफलेक्टर हैडलैम्पस, ऐंड्रोइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, अंबिएंट लाइट, कनैक्टेड कार टेक्नालजी और 360° कैमरा जैसे फीचर्स मिलते है।

Jeep Grand Cherokee

Offer TypeDiscount Amount
Consumer BenefitsUp to ₹11,85,000/-
Exchange BonusUp to ₹25,000/-
Corporate BonusUp to ₹30,000/-
Special OffersUp to ₹30,000/-
Jeep Grand Cherokee Max. Discount
jeep grand cheroke

Jeep Grand Cherokee Specifications

Jeep Grand Cherokee भारत मे लॉंच की गई Jeep की सबसे प्रीमियम गाड़ी है। Jeep Grand Cherokee केवल 1 ही इंजिन ऑप्शन के अंदर आती है, 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल जो कि 272 bhp की पावर और 400 nm का टोर्क पैदा करती है। यह गाड़ी केवल एक ही ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स। यह एक 4×4 गाड़ी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 80.50 लाख रुपए है।

नोटJeep ने Wrangler पर किसी भी प्रकार का कोई डिस्काउंट नहीं दिया है।

Read More by Category

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *