होंडा शाइन की बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड: नवम्बर 2023 मे होंडा शाइन की 1,55,943 यूनिट्स बेची गई है जो पिछले साल के नवम्बर की तुलना मे 35.64% अधिक है। नवम्बर महीने मे यह बाइक बिक्री के मामले मे दूसरे स्थान पर रही।
पहले स्थान पर स्प्लेंडर रही जिसकी बिक्री पिछले साल की तुलना मे कम है। लेकिन होंडा शाइन की बिक्री पिछले साल नवम्बर की तुलना मे बढ़ी है। इसका कारण यह है कि दोनों बाइक की कीमत मे कुछ ज्यादा फर्क नहीं है – लेकिन फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के मामले मे फर्क अधिक है।
इसीलिए होंडा शाइन स्प्लेंडर से अधिक वैल्यू फॉर मनी हो जाती है। और ये दिखा भी – स्प्लेंडर के कुछ फिशदी ग्राहक शाइन पर शिफ्ट हो गए।
होंडा शाइन की स्पेसिफिकेशन्स और माइलेज
होंडा शाइन मे 123.94 cc का 4-स्ट्रोक इंजिन मिलता है जो 10.6 bhp की पावर और 11 nm का टोर्क देता है। इसमे साइलेंट स्टार्ट फीचर भी आता है। यह बाइक रोड पर आपको 45 से 55kmpl का माइलेज देगी।
I am using CB shine 125 cc from 2009 and it is best bike an 125 segment.