12 लाख मे धमाल फीचर्स और बेस्ट पिकअप वाली C3 AirCross का नया अपडेट

Citreon ने भारत मे अपनी एसयूवी C3 Aircross मे ऑटोमैटिक वेरिऐंट्स लॉन्च कर दिये है, ऑटोमैटिक वेरिऐंट की कीमत 12.85 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होती है। चलिये Citreon C3 Aircross AT के सभी 5 सीटर और 7 सीटर मॉडल्स की डीटेल और कीमत बताते है।

citreon c3 aircross automatic

Citreon C3 Aircross AT Prices

Citreon C3 Aircross Automatic मे 3 वेरिएंट आते है, ये रही वर्तमान मे उनकी एक्स-शोरूम कीमत:

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
  1. Citreon C3 Aircross Plus AT 5 Seater – 12,84,800
  2. Citreon C3 Aircross Max AT 5 Seater – 13,49,800
  3. Citreon C3 Aircross Max AT 7 Seater – 13,84,800

Citreon C3 Aircross Specs & Features

Dimension

Citreon C3 Aircross की लंबाई 4323 mm, चौड़ाई 1796 mm और ऊंचाई 1665 mm है। इसमे 200 mm की ग्राउंड क्लियरेंस मिलती है। 2671 mm का व्हीलबेस मिलता है। 5 सीटर वेरिऐंट्स मे 444 लिटर का और 7 सीटर वेरिऐंट्स मे कुल 44 लिटर का बूट स्पेस मिलता है।

लेकिन अगर आप इसकी थर्ड रो की सीट्स हटा देते हो तो ये स्पेस हो जाता है 511 लिटर का और अगर आप 2nd रो को भी फ़ोल्ड कर देते हो तो कुल बूट स्पेस हो जाता है 839 लिटर का।

c3 aircros outer
Overall Length4323 mm
Overall Width1796 mm
Overall Height5S: 1665 mm | 7S: 1669 mm
Wheel Base2671 mm
Boot Space5S – 444 Lt.
7S – 44 Lt./
511 Lt. – (3rd रो की सीट्स हटाने पर)/
839 Lt. – (3rd रो की सीट्स हटाने पर और
2nd रो की सीट्स फ़ोल्ड करने पर)
Citreon C3 Aircross Dimensions

Citreon C3 Aircross Engine

Citreon C3 Aircross मे 1.2 L का टर्बो-पेट्रोल इंजिन मिलता है, जो कि 110 ps की पावर और 190 nm का टोर्क जेनरेट करता है। इसमे दो ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते है 6-स्पीड मेनुयल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टोर्क कन्वर्टर। AT वेरिऐंट्स मे आपको 15 nm अधिक टोर्क के साथ कुल 205 nm का टोर्क मिलता है।

engine c3
EnginePURETECH 110
Fuel TypePetrol
No. of Cylinders3
Displacement (cc)1199
Max. Engine Output (ps (kw) @ rpm)110(81) @ 5500
Max. Torque (Nm @ rpm)190 @ 1750 (Manual)
205 @ 1750-2500 (AT)
Fuel Efficiency (km/l)18.5 (MT)
17.6 (AT)
Transmission6-Speed Manual
Fuel Tank Capacity (l)45
Citreon C3 Aircross Engine Specs

Citreon C3 Aircross Features

Citreon C3 Aircross के टॉप वेरिएंट Max मे आपको 7-इंच का डिजिटल इन्स्ट्रुमेंट क्लस्टर, 10.2 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम और साथ मे वायर्लेस कारप्ले और ऐंड्रोइड ऑटो, वन-टच ऑटो डाउन 4 विंडोज, इलैक्ट्रिकली एडजस्टेबल साइड मिरर और ओर भी बहुत कुछ।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे – Citreon C3 Aircross

Citreon C3 Aircross Competitors

Citreon C3 Aircross एक मिड-साइज़ एसयूवी है, जो भारत मे आने वाली क्रेटा, सेल्टोस, ग्रांड विटारा, टोयोटा हायराइडर, एमजी ऐस्टर, स्कोडा कुशाक, फोक्स्वैगन टाईगुन से कंपीट करती है। अभी तक सिर्फ मैनुयल ट्रांसमिशन होने के कारण C3 aircross को वो सफलता नहीं मिली जो उसके कंपेटीटरस जैसे क्रेटा और सेल्टोस को मिली है। लेकिन अब उम्मीद है कि अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आ जाने के कारण सी3 एयरक्रॉस की सेल मे बढ़ोत्तरी हो।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *