बिना स्टीरिंग वाली Apple की Electic Car पर नई रिपोर्ट, सामने आई लॉंच डेट

Apple Electric Car: एपल की ईवी पर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। एपल अपनी ईवी पर 2015 से कम कर रहा है, और अब इसके ऊपर एक रिपोर्ट आई है, जिसमे इसकी लॉंच डेट सामने आई है।

रिपोर्ट के अनुसार पहले कंपनी फुल्ली-ऑटोमैटिक कार बनाने पर काम कर रही थी, और ये बात चर्चित थी कि इस कार मे कोई स्टीरिंग व्हील भी नहीं होगा। लेकिन नई रिपोर्ट मे इस पर खुलासा हुआ है, आइये डीटेल मे इसके बारे मे जानते है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now

लोग लंबे समय से कर रहे इंतजार

Apple की EV की बात 2015 से चल रही है, और लोग इसका काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है। इस प्रोजेक्ट का कोडनेम है ‘टाइटन’, अब फिरसे यह प्रोजेक्ट चर्चा मे चल रहा है क्योंकि इसके ऊपर एक नयी रिपोर्ट आई है, जिसमे इसकी लॉन्च डेट बताई गई है।

क्या है लॉंच डेट?

एपल के वर्तमान मे वाइस-प्रेज़ीडेन्ट है केविन-लिंक, जो 2021 से प्रोजेक्ट ‘टाइटन’ को मेनेज कर रहे है। इनकी गाइडलाइन मे अब इस EV के औटोनोमस फीचर को सीमित करने की बात कही गई है।

पहले ये बात चर्चा मे थी कि ये फुल्ली-औटोनोमस होगी, मतलब इसमे स्टीरिंग व्हील भी नहीं होगा, कार अपने आप ही चलेगी, लेकिन नई गाइडलाइन के अनुसार इसमे स्टीरिंग व्हील भी होगा, और ये सेमी-ऑटोमैटिक होगी जैसे टेस्ला।

नई गाइडलाइन मे प्रोजेक्ट ‘टाइटन’ को 2028 मे लॉन्च करने कि बात कही गई है। इस कार मे कंपनी लेवेल-2+ औटोनोमस सिस्टम तैयार कर रही है, इसमे सभी कंट्रोल होंगे जैसे स्टीरिंग, ब्रेक और एक्सलरेटर, साथ मे यह अपनेआप भी चल पाएगी, ताकि अगर ड्राईवर को जरूरत पड़े तो वो कंट्रोल अपने हाथ मे ले सके, जैसे हमे टेस्ला मे देखने को मिलता है।

Tim Cook पर बन रहा दबाव

एक और बात ये सामने आई है कि एपल के बोर्ड मेम्बर्स CEO Tim Cook पर दबाव बना रहे है कि वो जल्द से जल्द प्रोजेक्ट ‘टाइटन’ पर एक मजबूत योजना बनाकर प्रस्तुत करे। अभी तक इस प्रोजेक्ट का कोई विजिबल प्रोटोटाइप भी पेश नहीं हुया है।

ये भी देखे – नेक्सोन ने पछाड़ी क्रेटा, बन गई दूसरी सबसे पसंदीदा SUV, देखती रह गई वेन्यू

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *