Redmi 13C सिरीज़ भारत मे आज (6 दिसम्बर, 2023) लॉन्च हो चुकी है, यह फोन 2 वेरियंट मे लॉन्च हुआ है, एक Redmi 13C 4G वेरियंट दूसरा Redmi 13C 5G वेरियंट। इनकी एग्जेक्ट कीमत भी सामने आ चुकी है। 4G वेरियंट 12 दिसम्बर से बिकना शुरू हो जाएगा और 5G वेरियंट 16 दिसम्बर से।
Redmi 13C 5G Price & Specifications
Price In India
4GB+128GB = ₹9,999/-
6GB+128GB = ₹11,499/-
8GB+256GB = ₹13,499/-
Design
यह फोन 3 कलर वेरियंट मे लॉन्च हुआ है, Startrail Green, Startrail Silver, Startrail Black
Display
Redmi 13C 5G मे आपको 6.74 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 × 720 पिक्सल है, इसमे 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, स्क्रीन प्रोटेक्षण के लिए Corning Gorilla Glass दिया गया है।
Processor and Ram
Redmi 13C 5G मे आपको Mediatek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ Arm Mali-G57 MC2 GPU देखने को मिलेगा। यह फोन तीन वेरियंट मे मिलेगा, 4GB+128GB / 6GB+128GB / 8GB+256GB . इसमे LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज टाइप का यूज किया गया है।
Camera
इसमे आपको 50MP +2MP का कैमरा सेटप रियर मे और 5MP का सेलफ़ी कैमरा मिलता है।
Battery
इसमे आपको 5000 mah की बैटरी देखने को मिलेगी, जोकि 18W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमे टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलता है। आपको फोन के साथ केवल 10W का चार्जर मिलता है, फास्ट चार्जिंग के लिए आपको अलग से चार्जर खरीदना पड़ेगा।
Software
Redmi 13C 5G मे आपको MIUI 14 देखने को मिलता है जो कि Android 13 पर आधारित है।
Tweet
Redmi 13C 4G Price & Specifications
Price In India
4GB+128GB = ₹7,999/-
6GB+128GB = ₹8,999/-
8GB+256GB = ₹10,499/-
Processor and Ram
Redmi 13C 4G मे आपको Mediatek Helio G85 चिपसेट के साथ Mali G52 GPU देखने को मिलता है। RAM और Storage ऑप्शन आपको 5G जीतने ही मिलते है।
Design
4G वेरियंट मे आपको 2 ही कलर ऑप्शन देखने को मिलते है, Starshine Green, Starshine Black. दोनों के बॅक साइड के डिज़ाइन मे भी थोड़ा फर्क है। इसके अलावा दोनों फोन मे और कोई भी अंतर नहीं है।
यह भी देखे – iPhone जैसा Dynamic Island + 6GB RAM + Side Fingerprint Scanner + 5000mAh Battery; सब कुछ ₹5,999/- मे