iPhone 16 Series Rumours
Apple ने कुछ समय पहले ही iPhone 15 सिरीज़ लॉन्च की थी, लेकिन इतने मे ही iPhone 16 सिरीज़ के रूमर्स आने लगे है। आइये विस्तार से बात करते है कि iPhone 16 सिरीज़ मे क्या-क्या मुख्य बदलाव किए जा सकते है?
1. सबसे मुख्य बदलाव जो iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मोडल के अंदर देखने को मिल सकते है, वह है कि iPhone 15 Pro और Pro Max के मुक़ाबले iPhone 16 Pro और Pro Max का साइज़ बड़ा किया जा सकता है। अभी iPhone 15 Pro मे 6.1″ और Pro Max मे 6.7″ की डिस्प्ले मिलती है। रूमर्स के अनुसार दोनों मोडेल की डिस्प्ले मे 0.2″ की बढ़ोत्तरी की जा सकती है। और हो सकता है की Dynamic Island परमानेंट की जगह टेम्पेरोरी हो जाए। यानि की जब Dynamic Island को कुछ शो करना हो तभी वह एकस्पेंड हो नहीं तो वह हाइड हो जाए।
2. दूसरा मुख्य बदलाव इनकी चिप्स मे किया जा सकता है। रूमर्स के अनुसार, Apple iPhone 16 सिरीज़ के लिए नई चिप बना रहे है। तो Apple के पुराने ट्रेंड के हिसाब से iPhone 16 और iPhone 16 Plus मे A17 चिपसेट देखने को मिल सकता है, और Pro और Pro Max मॉडल के लिए Apple नई चिपसेट बना रहा है।
3. अगला मुख्य बदलाव ये हो सकता है कि Apple अपनी डिस्प्ले टेक्नालजी को बदले, रूमर्स के अनुसार – Apple के डिस्प्ले सप्लायर्स Samsung और LG ने Apple को सुझाव दिया है कि वह अपने आने वाले iPhones मे Micro-Lens Technology का इस्तेमाल करे। तो हो सकता है कि हमे किसी और प्रकार कि डिस्प्ले iPhone 16 सिरीज़ मे देखने को मिले। और इस रूमर के सच होने की संभावना अधिक है क्योंकि Apple पिछले कई वर्षो से सेम टेक्नालजी यूज कर रहे है, तो इस बार ज्यादा संभावना है कि डिस्प्ले मे बदलाव किए जाए।
4. 16 सिरीज़ मे Apple एक नए मोडल को ला सकता है, iPhone 16 Ultra, जोकि Pro Max के भी ऊपर का मोडल हो सकता है।
5. रूमर्स के अनुसार iPhone 16 सिरीज़ मे Solid state Buttons मिल सकते है। Solid state Buttons मे बटन दबाने पर कोई भौतिक हल-चल नहीं होती, जब आप बटन पर थोड़ा प्रैशर लगते हो तो बटन पर लगा सेन्सर उसे सैन्स कर लेता है, और बटन दब चुका है इसके लिए फोन एक छोटी सी वाइब्रेशन करता है। इस टेक्नालजी वाले बटन को Solid state Button कहा जाता है। यह टेक्नालजी iPhone SE के touch ID होम बटन और Macbook के ट्रेकपेड पर मिलती है।
6. iPhone 15 सिरीज़ मे एक्शन बटन सिर्फ Pro मॉडेल्स मे मिलता है, लेकिन 16 सिरीज़ मे हो सकता है कि यह सभी मॉडेल्स मे देखने को मिले।
7. 16 सिरीज़ मे Wi-Fi 7 मिलने कि उम्मीद है।
8. इसमे आपको एक नया Periscope Lens भी मिल सकता है।
9. iPhone 16 सिरीज़ मे एक नया 5G मोडेम देखने को मिल सकता है। हो सकता है की इसमे Qualcomm’s Snapdragon X75 modem मिले ताकि 16 सिरीज़ मे iPhone 15 सिरीज़ के मुक़ाबले मे ज्यादा अच्छी कनैक्तिविटी मिल सके।
10. रूमर्स के अनुसार, iPhone 16 सिरीज़ की भारत मे सितम्बर 2024 मे लॉंच होने की उम्मीद है।
11. 16 सिरीज़ मे आपको Stacked Battery Technology देखने को मिल सकती है, जिससे इसका बैकप और अच्छा हो जाएगा।
12. 16 सिरीज़ मे standard iPhone 16 और 16 Plus मॉडल्स मे 12 सिरीज़ के जैसा वर्टिकल कैमरा अलाइनमेंट देखने को मिल सकता है। Pro सिरीज़ के अलाइनमेंट मे बदलाव होने की संभावना कम है।
यह भी पढे – iPhone जैसा Dynamic Island + 6GB RAM + Side Fingerprint Scanner + 5000mAh Battery; सब कुछ ₹5,999/- मे