Microsoft Co-Pilot एक AI टूल है, जो कि GPT-4 पर आधारित है। यह AI टूल काफी समय पहले लॉंच हो चुका था, लेकिन यह अभी तक Preview और Developing phase मे था, हाल ही मे Microsoft ने इस AI टूल को सभी यूजर्स के लिए Generally लॉंच कर दिया है। अब आपको इसका सपोर्ट Microsoft के एप्स जैसे – Microsoft Word, Excel, Powerpoint आदि मे पूर्ण रूप से मिलेगा।
इस AI को आप अपने डेली यूज मे भी ले सकते हो, आप इससे किसी भी विषय के बारे मे कुछ भी पूछ सकते हो, ये अब आपको पहले से अच्छे और अधिक सटीक जवाब देगा। आप जैसे अपने फोन मे गूगल असिस्टेंट का यूज करते हो, वैसे ही विंडोज 11 मे आप Microsoft Co-Pilot को यूज कर सकते है।
इससे आप वॉइस कमांड के द्वारा अलार्म सेट कर सकते हो, अपने दिन का शैड्यूल बना सकते हो, किसी विषय के प्रति जानकारी प्राप्त कर सकते हो और भी कई प्रकार के डेली यूज के कामो मे आप इसका यूज कर सकते हो, और अगर आप एक प्रॉफ़ेशनल व्यक्ति हो, तो भी आप इससे आप कई प्रकार के कार्य कर सकते हो, जैसे इससे आप आर्टिक्ल लिखवा सकते हो, किसी काम को करने का तरीका पूछ सकते हो, सवाल पूछ सकते हो और माइक्रोसॉफ़्ट एप्स जैसे कि Word, Excel और PowerPoint आदि मे तो आप इसका भरपूर यूज कर ही सकते हो।
और ये रहा इसका Official Tweet