Royal Enfield Shotgun 650
रॉयल एन्फ़ील्ड ने गोवा मे चल रहे मोटोवर्स वर्ष 2023 मे अपनी नई पेशकश Royal Enfield Shotgun 650 का अनावरण किया है, जिसके लिमिटेड एडिशन को केवल लकी ड्रॉ जीतने वाले सिर्फ 25 लोगो को दिया जाएगा, इसका नॉर्मल एडिशन भी भारतीय बाजार मे जल्द ही उपलब्द होगा।ये बॉबर स्टाइल बाइक कंपनी के उसी कॉन्सेप्ट मॉडल SG650 पर बेस्ड है जिसे कंपनी ने साल 2021 के दौरान EICMA मोटर शो के दौरान पेश किया था।
कब खरीद सकेंगे यह बाइक
लॉंच इवैंट मे डिस्प्ले मे जो बाइक रखी गई थी, वो हेंड-बिल्ट यूनिटस है, जिनकी कुल संख्या 25 है, और इन लिमिटेड एडिशन बाइकों को केवल लकी ड्रॉ मे विजयी लोग ही आधिकारिक लॉंच से पहले खरीद पाएंगे, जिनकी डिलीवेरी जनवरी, 2024 से शुरू हो रही है। नॉर्मल एडिशन भी आने वाले कुछ महीनो मे आपको भारतीय बाजार मे देखने को मिल जाएगा।
Royal Enfield Shotgun 650 Price In India
इस बाइक कि शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपए रखी गयी है।
Royal Enfield Shotgun 650 Features
इसके अलावा, इसमें लंबी सीट और मिडल-सेट फुट पेग्स दिए गए हैं, जो कि अप-राइट राइडिंग पोजिशन देता है. मोटे टायर और उल्टे फ्रंट फोर्क्स के साथ, शॉटगन 650 मे सुपर मिटिओर के समान पार्ट्स लगे है। shotgun 650 की कलर स्कीम काफी फंकी है, इसमे फुल LED लाइट setup दिया जाता है, साथ ही नैविगेशन मॉड्यूल के साथ सेमी-डिजिटल कंसोल दिया जाता है।
Engine
इसमे 649 सीसी का पैरेलल ट्विन-सिलिंडर एयर/ऑइल-कुल्ड दिया जाता है, जो 47bhp की पावर और 52Nm का टोर्क जेनरेट करता है। इसमे 6 गियर मिलते है।
Suspension & Brakes
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को सामने की तरफ टेलीस्कोप फ्रॉक और पीछे की तरफ प्रिलोड एडजेस्टेबल ट्विन रियर सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग के लिए इसमे फ्रंट मे 320mm सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर मे 240mm डिस्क ब्रेक ड्यूल पिस्टन कैलिपर्स के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको ABS जैसी बेहतरीन सुरक्षा प्रणाली भी मिल जाती है।