ना चार्जिंग की झंझट, न पेट्रोल-डीजल भरवाने की जरूरत, हुंडई ला रही ऐसी कार

कार निर्माता कंपनी Hyundai भारत मे 1 फ़रवरी से शुरू होने वाले मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो शो 2024 मे अपनी एक ऐसी गाड़ी का प्रदर्शन करने वाली है जो बिल्कुल भी प्रदूषण नहीं करेगी और धुएँ की जगह पानी बनाएगी।

ये गाड़ी आल्टरनेटिव फ्युल टेक्नालजी पर आधारित है अर्थात ये हाइड्रोजन को फ्युल की तरह इस्तेमाल करेंगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now

दरअसल इस गाड़ी का नाम है Hyundai Nexo, ये गाड़ी हाइड्रोजन से चला करेगी और ये एक इलैक्ट्रिक गाड़ी होगी अर्थात इसमे इंजिन नहीं मोटर लगी होगी और इसे आपको चार्ज भी नहीं करना होगा।

इसमे हाइड्रोजन गैस डला करेगी और ये वायु मे उपस्थित ऑक्सिजन से मिलकर जल और बिजली बनाएगी। जल भी शुद्ध होगा, अर्थात वातावरण बिल्कुल भी दूषित नहीं होगा।

hyundai nexo 3

Hyundai Nexo Specifications

Dimensions

Overall Length4,670 mm
Overall Width1,860 mm
Overall Height1,630 mm
Wheel Base2.790 mm
Hyundai Nexo Dimensions

Motor Specs

Max. Power (kW)120
Max. Torque (Nm)395
Max. Speed (kph)179
Battery Capacity (kWh)64
Hyundai Nexo Motor Specs
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *