EV Fire Reasons: इंडिया मे आजकल इलैक्ट्रिक वाहन बहुत लोकप्रिय हो रहे है, मुख्यत: इलैक्ट्रिक स्कूटर बहुत अधिक प्रचलित हो रहे है। लेकिन बीच-बीच मे कुछ ऐसी घटनाएँ भी घटी है, जिनसे इलैक्ट्रिक वाहनो की सुरक्षा के प्रति शंका पैदा होती है।
भारत मे इलैक्ट्रिक वाहनो की बिक्री तो बढ़ ही रही है लेकिन इनमे आग लगने के केस भी लगातार बढ़ रहे है और सिर्फ इलैक्ट्रिक स्कूटर ही नहीं इलैक्ट्रिक गाड़ियो मे भी कई मामले सामने आ चुके है। हाल-ही मे वॉल्वो की सी40 मे आग लग गयी थी, जिसमे वाहन के ड्राईवर ने कूदकर अपनी जान बचाई।
आग लगे हुये इलैक्ट्रिक स्कूटर्स की तस्वीरे –
EV Fire Reasons
जरूरत से अधिक हीटिंग
इलैक्ट्रिक वाहनो मे आग लगने का सबसे मुख्य कारण है वहाँ के कोम्पोनेंट्स का अत्यधिक गर्म हो जाना। अधिकतर मामले जो सामने आए है उनमे से ज़्यादातर मे बैटरी या उसके कॉम्पोनेंट्स के अत्यधिक गर्म हो जाने पर ही आग लगी है। गर्मियों मे ये मामले अधिक सामने आते है, क्योंकि उस वक़्त वातावरण का तापमान अधिक होने के कारण बैटरी ओर कोम्पोनेंट्स कम समय मे ही अत्यधिक हीट हो जाते है।
मैनुफेक्चुरिंग डिफ़ेक्ट
इलैक्ट्रिक वाहनो मे आग लगने का दूसरा बड़ा कारण है मैनुफेक्चुरिंग डिफ़ेक्ट, क्योंकि इंडिया मे ये टेक्नालजी अभी नई है तो कई मामलो मे मैनुफेक्चुरिंग डिफ़ेक्ट होने की वजह से भी आग लग गई। दरअसल इलैक्ट्रिक वाहनो की बैटरी कई केमिकल्स से मिलकर बनी होती है, ऐसे मे अगर बैटरी को सील करने मे कोई डिफ़ेक्ट रह जाता है तो इस वजह से भी आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
खराब बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम
इलैक्ट्रिक वाहनो की रेंज को बढ़ाने और टेंपरेचर को नियंत्रण मे रखने के लिए इनमे बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम लगा होता है। अगर किसी कारण मे इसमे कोई दिक्कत आ जाती है तो ये बैटरी का टेंपरेचर अधिक हो जाने पर भी कोई एक्शन नहीं करता।इसकी वजह से अत्यधिक गर्म हो जाने के कारण वाहन आग पकड़ लेता है।
पानी से होता है बड़ा नुकसान
जैसे कि आप जानते है कि इलैक्ट्रिक वाहनो मे काफी सर्किट लगाए जाते है और इनमे बैटरी भी ली-आयन टाइप की होती है। अगर किसी तरह से पानी इन सर्किट तक पहुँच जाता है तो शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से वाहन मे आग लग जाती है और अगर किसी तरह से पानी बैटरी मे पहुँच जाता है तो बैटरी मे लिथियम होने के कारण वो पानी के साथ रिएक्शन करके जलने लगता है, और आग पूरे वहाँ को घेर लेती है।
Very Good information to all. Keep it up.