मोटों ने आज ही अपना नया बजट किंग स्मार्टफोन Moto G24 Power लॉन्च कर दिया है। इस फोन के टॉप मोडेल की कीमत भी 10 हजार के अंदर ही रहेगी और की-फीचर्स की बात करे तो इसमे 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, Mediatek Helio G85 ओक्टा-कोर प्रॉसेसर ओर धांशु 6000mAh की बड़ी बैटरी। आइये डीटेल मे जानते है इसके बारे मे।
Moto G24 Power Full Specifications
प्रॉसेसर
मोटों जी24 पावर मे Mediatek Helio G85 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह एक ओक्टा-कोर प्रॉसेसर है। इसमे Mali-G52 MP2 GPU मिलता है।
रैम और स्टोरेज
इस फोन मे 2 स्टोरेज ऑप्शन आपको मिलेंगे 4जीबी + 128जीबी और 8जीबी + 128जीबी। इसमे आप 1टीबी तक का SD कार्ड लगा सकते हो।
बैटरी
मोटों जी24 पावर मे 6000mAh की मैसिव बैटरी आपको मिलती है और ये 30 वाट की फास्ट-चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसमे टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है।
डिज़ाइन & कलर
मोटों जी24 पावर की डाइमैन्शन है – 163.49 x 74.53 x 8.99mm, फोन का कुल वजन 197 ग्राम है। इसमे दो कलर ऑप्शन आपको मिलते है – ग्लैसियर ब्लू और इंक ब्लू।
कैमरा
मोटों जी24 पावर मे 16MP (f/2.45 , 1.0µm) का फ्रंट सेल्फी कैमरा और 50 (f/1.8, 0.64µm) + 2MP (f/2.4, 1.75µm) का रियर कैमरा मिलता है। मैक्स FHD @ 30fps तक की विडियो रिकॉर्डिंग आप इससे कर पाएंगे।
मल्टिमीडिया
6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले इस फोन मे दी गई है। साथ मे स्टीरियो स्पीकर मिलते है और डॉल्बी एटमोस का भी सपोर्ट मोटों जी24 पावर मे मिलता है। सिंगल माइक्रोफोन, 3.5mm औडियो जैक और FM रेडियो भी मिलता है।
सॉफ्टवेयर
इस फोन मे My UX स्किन के साथ ऐंड्रोइड 14 आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है। इसमे आपको 1 OS अपग्रेड और 3 साल के सेक्युर्टी अपडेट मिलेंगे।
अन्य
- Connectivity
- Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac | 2.4GHz + 5GHz | Wi-Fi hotspot
- Bluetooth® 5.0
- Networks + Bands
- 4G: LTE 1/2/3/5/7/8/20/28/38/40/41
- 3G: 1/2/5/8
- 2G: 2/3/5/8
- Sensors
- Accelerometer, Proximity, Ambient Light, Sensor Hub, Fingerprint reader, E-compass, SAR sensor, Gyroscop
- In box accessories
- USB Type-C cable, guides, SIM tool, Charger