मूड के हिसाब से बदल लेती है कलर, देखे दुनिया की सबसे महंगी साइकल

सुपर-कार और सुपर-बाइक के इस अद्भुत जमाने मे साइकल को भी सुपर होना पड़ गया। अगर आप आज मार्केट मे निकलते हो, तो आपको एक से एक साइकल मिल जाएगी, जिनकी कीमत भी हजारो मे होगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी साइकल के बारे मे बताने वाले है, जो कीमत और खूबी दोनों मे सुपर है।

most expensive cycle in world

इस साइकल को बनाने वाली कंपनी भी एक सुपर-कार बनाने वाली कंपनी है। आपको बता दु कि इस साइकल को बनाया है सुपर-कार्स मैनुफेक्चुरिंग कंपनी ‘बुगाटी’ ने।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now

बुगाटी ने इस साइकल को जिनेवा इंटरनेशनल मोटोट शो, 2017 मे प्रस्तुत किया था। इस साइकल का नाम है पीजी बुगाटी बाइक (PG Bugatti Bike)।

ये भी देखे – बिना स्टीरिंग वाली Apple की Electic Car पर नई रिपोर्ट, सामने आई लॉंच डेट

इस साइकल को बनाने के लिए 1500 hp वाली सुपर-कार बुगाटी शिरोन (Bugatti Chiron) से प्रेरणा ली गई है। इस साइकल मे इसी कार की थीम यूज की गई है। इस साइकल की विशेषताओ को जानकार आपको जितना आश्चर्य होगा उतना ही आश्चर्य आपको इसकी कीमत सुनकर भी होगा।

कितनी है पीजी बुगाटी बाइक की कीमत?

पीजी बुगाटी बाइक की कीमत है 39,000 डॉलर जिसकी भारतीय मुद्रा मे कीमत है लगभग 32 लाख रुपए। इतनी कीमत मे आप दो स्कॉर्पियो गाड़ी खरीद सकते हो।

PGBugatti

इसकी इतनी अधिक कीमत की सबसे बड़ी वजह है इसे बनाने वाला ब्रांड, बुगाटी ने इसकी कुल 667 यूनिट्स ही बनाई थी।

क्या है खूबियाँ?

इस साइकल को बनाने मे उपयोग किया गया पदार्थ हाइ-एंड स्पोर्ट्स कार मे यूज होता है। इसे बनाने मे 95% अत्यधिक मजबूत कार्बन-फ़ाइबर का उपयोग किया गया है। ये उसी ग्रेड का कार्बन-फ़ाइबर है जो बुगाटी ने शिरोन मे यूज किया है।

pg bugatti bike

दूसरी खूबी है कि साइकल का कुल वजन सिर्फ 5 किलोग्राम है, इसीलिए यह पूरी दुनिया की सबसे हल्की साइकल है। इस साइकल का सबसे कूल फीचर है कि अपने फोन से ही आप इसका कलर बदल सकते हो।

गड्ढो मे भी नहीं लगेगा झटका

पीजी बुगाटी बाइक मे वर्टीकल शोक ऐबजोर्बिंग बार के साथ लेदर सीट का इस्तेमाल किया गया है। इसमे चैन की जगह पे बेल्ट से चलने वाली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसे उन्ही इंजीनियर ने डिज़ाइन किया है, जिन्होने बुगाटी की सुपर-कार्स को डिज़ाइन किया है। इस साइकल को सार्वजनिक रोड पर चलाने के लिए नहीं बनाया किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *