भारत मे कुछ समय पहले तक कार खरीदते समय अधिकतर लोगो का फोकस सिर्फ माइलेज पर रेहता था, लेकिन अभी ट्रेंड बदल रहा है। अब लोग सिर्फ माइलेज को ही नहीं बल्कि सेफ़्टी को भी प्राथमिकता देने लग गए है।
अभी तक 6-7 लाख के बजट सेगमेंट मे मारुति की गाड़ियो का ही दबदबा रहता था। WagonR जो कि एक बहुत ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है, इसकी अगर आप सेफ़्टी की बात करते हो तो GNCAP क्रैश टेस्ट मे ये गाड़ी 5 मे से सिर्फ 1 स्टार ही स्कोर कर पाई। तो सेफ़्टी की दृष्टि से तो ये गाड़ी बिलकुल भी सही नहीं है। इसके बजाए आपको एक बेहतर विकल्प बता रहे है, जिसकी बिल्ड-क्वालिटी तो अव्वल दर्जे की है ही साथ मे माइलेज भी वो गाड़ी बढ़िया देती है।
ये है बेहतर विकल्प
हम बात कर रहे है टाटा कंपनी की तरफ से आने वाली Tiago गाड़ी की। इस समय WagonR की एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपेय से शुरू होकर 7.42 लाख तक जाती है। वहीं Tiago की एक्स-शोरूम कीमत 5.6 लाख से शुरू होकर 8.2 लाख रुपेय तक जाती है। दोनों कार एक ही सेगमेंट की है, लेकिन सेफ़्टी और बिल्ड क्वालिटी मे टियागो, वेगन आर से कहीं अधिक बेहतर है। GNCAP क्रैश टेस्ट मे टियागो ने 5 मे 4 स्टार का स्कोर हासिल किया है।
इंजिन और माइलेज
टियागो मे 1.2L का पेट्रोल इंजिन मिलता है। ये 82Bhp का पावर और 113nm का टोर्क बनाता है। टियागो को आप CNG मे भी ले सकते हो। टियागो मे एक और बेनिफ़िट ये है कि अगर आप सीएनजी के माइलेज के साथ साथ टॉप मोडल वाले फीचर्स का भी लुप्त उठाना चाहते हो तो इसके टॉप वेरिएंट XZ+ मे भी आप CNG ले सकते हो।
माइलेज की बात करे तो कंपनी पेट्रोल मे 19kmpl और CNG मे 26.49kmpl का माइलेज क्लेम करती है।
मुख्य फीचर्स
सेफ़्टी फीचर्स की बात करे तो टियागो मे EBD के साथ ABS, डुयल एयरबेग्स, रियर पार्किंग सेन्सर, स्पीड-डिपेंडेंट ऑटो डोर लॉक, ओवरस्पीड वार्निंग, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, रिर्वस कैमरा जैसे फीचर्स मिलते है। इसके अलावा इसमे प्रॉजेक्टर हैडलैम्प, फॉग लैम्प, अलोय व्हील्स, 7-इंच की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, एपल कार प्ले और आंड्रोइड ऑटो भी मिलता है।