राम मंदिर जाए तो यह 5 पौराणिक स्थल देखे बिना ना आए, जाने राम मंदिर से दूरी

Places Near Ram Mandir Ayodhya: 22 जनवरी को राम मंदिर मे प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद 23 जनवरी से आम जनता के लिए मंदिर खोल दिया गया है।

pauranik sthal in ayodhya 1

लाखों लोग अयोध्या राम मंदिर मे प्रभु राम-लला के दर्शन करने के लिए जा रहे है। अगर आप भी अयोध्या राम मंदिर जाने की सोच रहे है, तो सिर्फ राम मंदिर ही नहीं बल्कि यह 5 पौराणिक-स्थल भी जरूर घूमकर आए। आइये इसके बारे मे विस्तार से जाने।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now

आपने मिस तो नहीं किया – चेहरा छुपाकर राम मंदिर पहुंचे ये मशहूर एक्टर, लेकिन “राम-लला ने पकड़ लिया”

1. हनुमानगढ़ी

हनुमानगढ़ी का निर्माण एक किले की आकृति मे हो रखा है। हनुमानगढ़ी मे 76 सीढ़ियाँ चढ़ कर पहुंचा जाता है। ऐसी मान्यता है कि हनुमानगढ़ी वह स्थान है जहां हनुमान जी एक गुफा मे रहकर नगर की रक्षा किया करते है। हनुमानगढ़ी मे हनुमान जी की एक स्वर्ण की प्रतिमा स्थापित है। हनुमानगढ़ी अयोध्या के सबसे सम्मानित स्थानो मे से एक है। राम मंदिर से हनुमानगढ़ी की दूरी 500 मीटर है।

haunmangadhi jpg

मंदिर खुलने का समय – सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक

2. श्री नागेश्वरनाथ मंदिर

भगवान नागेश्वरनाथ जी अयोध्या के प्रमुख अधिष्ठाता माने जाते है। भगवान के ही पुत्र कुश ने भगवान नागेश्वरनाथ जी का मंदिर यहाँ बनवाया था। वर्तमान के मंदिर का भवन निर्माण 1750 ईस्वी मे हुआ था। राम मंदिर से भगवान नागेश्वरनाथ जी के मंदिर की दूरी 1 किलोमीटर है।

Nageshwarnathtemple

मंदिर खुलने का समय – सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक

3. दशरथमहल

प्रभु राम के पिता राजा दशरथ ने इसका निर्माण करवाया था। यहाँ भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और भरत की मूर्तिया स्थापित है। राम मंदिर से दशरथमहल की दूरी 700 मीटर है।

Dashrath Mahal Ayodhya

मंदिर खुलने का समय – सुबह 6 बजे से 12 बजे तक और 5 बजे से रात 9 बजे तक

4. छोटी देवकाली मंदिर

छोटी देवकाली मंदिर राम मंदिर से 1 किलोमीटर की दूरी पर शृंगारहट मे स्थित है। मान्यता यह है कि जब माता सीता का विवाह भगवान राम के साथ हुआ तो माता सीता देवी गिरिजा की मूर्ति अपने साथ अपने लेकर आई थी। ऐसा विश्वास है कि राजा दशरथ ने एक मंदिर का निर्माण करवाया और देवी गिरिजा की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह मे स्थापित कर दिया। वर्तमान मे यह मंदिर देवी देवकाली को समर्पित है।

choti devkali mandir jpg

5. कनक भवन

कनक भवन का निर्माण टीकमगढ़(मध्य-प्रदेश) की रानी वृषभानु कुंवरी ने 1891 मे करवाया था। कनक भवन मे माता सीता, भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघन की प्रतिमाएँ स्थित है। राम मंदिर से कनक भवन की दूरी 500 मीटर है।

kanak

मंदिर खुलने का समय – सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक और 4:30 बजे से रात 9:30 बजे तक

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *