Splendor छोड़ यह बाइक खरीद रहे ग्राहक: नवम्बर मे 1.5 लाख लोगो ने खरीदी

होंडा शाइन की बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड: नवम्बर 2023 मे होंडा शाइन की 1,55,943 यूनिट्स बेची गई है जो पिछले साल के नवम्बर की तुलना मे 35.64% अधिक है। नवम्बर महीने मे यह बाइक बिक्री के मामले मे दूसरे स्थान पर रही।

shine sales november

पहले स्थान पर स्प्लेंडर रही जिसकी बिक्री पिछले साल की तुलना मे कम है। लेकिन होंडा शाइन की बिक्री पिछले साल नवम्बर की तुलना मे बढ़ी है। इसका कारण यह है कि दोनों बाइक की कीमत मे कुछ ज्यादा फर्क नहीं है – लेकिन फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के मामले मे फर्क अधिक है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now

इसीलिए होंडा शाइन स्प्लेंडर से अधिक वैल्यू फॉर मनी हो जाती है। और ये दिखा भी – स्प्लेंडर के कुछ फिशदी ग्राहक शाइन पर शिफ्ट हो गए।

होंडा शाइन की स्पेसिफिकेशन्स और माइलेज

होंडा शाइन मे 123.94 cc का 4-स्ट्रोक इंजिन मिलता है जो 10.6 bhp की पावर और 11 nm का टोर्क देता है। इसमे साइलेंट स्टार्ट फीचर भी आता है। यह बाइक रोड पर आपको 45 से 55kmpl का माइलेज देगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *