स्कूटर निर्माता कंपनी होंडा ने स्कूटर बिक्री के मामले मे सभी दूसरी कंपनी को पीछे छोड़ दिया है और फिर से टॉप पर पहुँच गई है।
होंडा ऐक्टिवा की नवम्बर महीने मे 1,96,055 यूनिट्स बेची गई है। पिछले साल नवम्बर महीने मे ऐक्टिवा की कुल 1,75,084 यूनिट्स बिकी थी, इस साल बिक्री मे 11.98% की बढ़ोत्तरी हुई है। स्कूटर सेगमेंट मे सबसे बड़ा मार्केट शेयर ऐक्टिवा का ही है, जो कि 41.65% है।
टीवीएस जूपिटर ने सबको छोंकाया: नवम्बर महीने मे स्कूटर बिक्री के मामले मे दूसरे नंबर पर रही है टीवीएस की जूपिटर। इसकी नवम्बर महीने मे कुल 72,859 यूनिट्स बेची गई है। और पिछले साल नवम्बर मे इसकी सिर्फ 47,422 यूनिट्स बिकी थी। इसीलिए इसने पिछले साल की तुलना मे 53.64% की छलाँग लगाई है।
स्कूटर बिक्री मे तीसरे स्थान पर रही है सुज़ुकी एक्सैस, नवम्बर महीने मे इसकी कुल 52,512 यूनिट्स बेची गई है। जबकि पिछली साल नवम्बर मे इसकी कुल 48,113 यूनिट्स बिकी थी।