Samsung Galaxy S24: इन Specifications के साथ होगा लॉन्च’

Samsung Galaxy S24 की भारत मे 17 जनवरी, 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसकी स्पेक्स के बारे मे कुछ जानकारी मिली है, जिसकी सच होने की उम्मीद की जा रही है।

Samsung Galaxy S24

Samsung Galaxy S24 Specifications

Design

देखने मे यह फोन और अधिक समतल होने वाला है। फोन मे से कर्वज को कम किया गया है, और एक फ्लॅट शेप देने कि कोशिश की गई है। यह 4 कलर ऑप्शन मे आएगा – Onyx Black, Marble Grey, Cobalt Violet, Amber Yellow

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
s24 plus new

Display

Samsung Galaxy S24 के अंदर आपको 6.2″ FHD+ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। डिस्प्ले प्रोटेक्टशन के लिए Gorilla Glass Victus मिलने वाला है।

Processor

Samsung Galaxy S24 के अंदर आपको Exynos 2400 SoC देखने को मिल सकता है। इसमे आपको Samsung Xclipse 940 GPU देखने को मिल सकता है।

Exynos 2400 2 jpg

Camera

Samsung Galaxy S24 मे आपको 50MP का प्राइमरी लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस देखने के लिए मिल सकता है। यह 3x तक ऑप्टिकल ज़ूम करने मे सक्षम होगा। फ्रंट मे आपको 12MP का सेलफ़ी कैमरा देखने को मिल सकता है।

s24 plus

RAM & Storage

इसमे आपको 2 स्टोरेज ऑप्शन देखने के लिए मिल सकते है- 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+512GB. इसमे UFS 4.0 स्टोरेज टाइप देखने को मिलेगा। इसमे आपको LPDDR5X RAM टाइप देखने को मिलेगी जिसकी मैक्स स्पीड 4800MHz है।

Battery

इसमे आपको 4000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, जो कि Super Fast Charging टेक्नालजी के साथ होगी।

Other Highlights

  • इसमे Bluetooth v5.3 देखने को मिलेगा।
  • इसमे WiFi-6 का सपोर्ट मिलेगा।
  • यह डुअल 5G फोन होगा।

यह भी देखे

Samsung Galaxy S24 Plus: इन स्पेक्स के साथ होगा लॉन्च’

Samsung Galaxy S24 Ultra: Flagship King Specs Revealed

Vivo X100 Pro इस दिन दस्तक देगा, फीचर्स की लिस्ट देखकर चोंक जाओंगे

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Join Now
Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *